छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) जनता कांग्रेस जे के खैरागढ़ विधायक (Khairagarh MLA) देवव्रत सिंह (Devwrat Singh) का कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक छत्तीसगढ़ की खैरागढ़ विधानसभा सीट से विधायक देवव्रत सिंह को बुधवार और गुरुवार की दरम्यानी रात करीब 3 बजे दिल का दौरा पड़ा. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया.
इस मामले में राजनांदगांव के सीएमएचओ मिथलेश चौधरी ने विधायक देवव्रत सिंह के निधन की पुष्टि करते हुए बताया कि उन्हें देर रात कार्डियक अरेस्ट/दिल का दौरा पड़ा था. आनन-फानन में उन्हें सिविल अस्पताल लाया गया लेकिन उनकी सांसे थम चुकी थी. बता दें कि देवव्रत सिंह खैरागढ़ राज परिवार के सदस्य थे. एक ओर जहां राज परिवार दिवाली की तैयारियां कर रहा था वहीं दिवाली सुबह राज परिवार में शोक की लहर दौड़ गई.
Chhattisgarh | Devwrat Singh, MLA from Khairagarh assembly constituency and leader of Janta Congress Chhattisgarh (J) party passed away due to cardiac arrest early morning today
— ANI (@ANI) November 4, 2021
वहीं विधायक देवव्रत सिंह के निधन की खबर से समर्थकों के बीच भी माहौल गमगीन हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके निज निवास पर समर्थकों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई है. बता दें कि लंबे समय तक कांग्रेस में रहे देवव्रत सिंह ने विधानसभा चुनाव 2018 से पहले पूर्व सीएम अजीत जोगी (Ajit Jogi) की पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे (JCCJ) ज्वाइन कर ली थी.
Khairagarh MLA and leader of Janta Congress Chhattisgarh (J) party Devwrat Singh passed away due to cardiac arrest early morning today.
[File Pic] pic.twitter.com/v4bX8aX6Cx
— Prasar Bharati News Services पी.बी.एन.एस. (@PBNS_India) November 4, 2021
गौरतलब है कि देवव्रत सिंह जेसीसीजे के उन पांच लोगों में शामिल थे, जिन्हें विधानसभा चुनाव में जीत मिली थी. इससे पहले देवव्रत सिंह कांग्रेस की टिकट पर एक बार खैरागढ़ के विधायक और एक बार राजनांदगांव के सांसद रह चुके थे. हालांकि पिछले कुछ दिनों से चर्चा थी कि देवव्रत सिंह जेसीसीजे को छोड़ कांग्रेस में फिर से शामिल हो सकते हैं.