Kerala Road Accident: अलाप्पुझा में बस और कार के बीच जोरदार टक्कर, एमबीबीएस के 5 छात्रों की मौत

केरल के अलाप्पुझा में केरल राज्य सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) की बस और कार के बीच जोदार टक्कर हो गई. इस हादसे में कार में सवार मेडिकल की पढ़ाई करने वाले पांच छात्रों की मौत हो गई.

Kerala Road (img: tw)

अलाप्पुझा, 3 दिसंबर : केरल के अलाप्पुझा में केरल राज्य सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) की बस और कार के बीच जोदार टक्कर हो गई. इस हादसे में कार में सवार मेडिकल की पढ़ाई करने वाले पांच छात्रों की मौत हो गई. मृतक अलाप्पुझा के टीडी मेडिकल कॉलेज के छात्र थे और एमबीबीएस फर्स्ट ईयर की पढ़ाई कर रहे थे. पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना अलाप्पुझा में कलारकोड के पास रात करीब 10 बजे हुई.

अधिकारियों के अनुसार, मृतकों की पहचान देवनंदन, मोहम्मद इब्राहिम, आयुष शाजी, श्रीदीप वलसन और मोहम्मद जब्बार के रूप में हुई है. देवनंदन और इब्राहिम लक्षद्वीप के निवासी हैं, जबकि आयुष, श्रीदीप और जब्बार केरल ही रहने वाले थे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बस और कार की आमने सामने से टक्कर हुई है. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. कार को काटकर उसमें सवार लोगों को बाहर निकालना पड़ा. हादसा रात करीब 10 बजे हुआ. हादसे के समय करीब एक घंटे से भारी बारिश हो रही थी. यह भी पढ़ें : Jammu and Kashmir: सुरक्षाबलों ने दाचीगाम जंगल में एक आतंकी को किया ढेर, मुठभेड़ जारी

वहीं बस में सवार यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. मृतकों के परिजनों को हादसे की जानकारी दे दे गई है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Share Now

\