तिरुवनंतपुरम: देश में ईद उल-अजहा (Eid al-Adha) का त्यौहार 1 अगस्त यानि आगामी शनिवार को मनाया जाएगा, लेकिन केरल (Kerala) में ईद शुक्रवार यानि आज ही मनाई जा रही है. ईद के इस शुभ अवसर पर केरल के मलप्पुरम (Malappuram) शहर में स्थित एक मस्जिद (Mosque) में मुस्लिम भाइयों ने आज नमाज अदा की. इस दौरान लोगों द्वारा शारीरिक दूरी का ख्याल रखा गया. मलप्पुरम की एक मस्जिद में नमाज अदा करते लोगों का एक वीडियो सामने आया है. इसमें शारीरिक दूरी का पालन करते हुए ईद उल-अजहा के मौके पर नमाज अदा की गई.
बता दें कि राज्य के मौजूदा मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन (CM Pinarayi Vijayan) ने बीते गुरुवार को घोषणा करते हुए कहा था कि कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Disease) के मद्देनजर मस्जिद में आज लोग सीमित संख्या में नमाज अदा कर सकते हैं.
#WATCH: People offer namaz at a mosque in Malappuram as Kerala celebrates #EidAlAdha today.
CM Pinarayi Vijayan had yesterday announced that the prayers can be offered in mosques today, with a limited number of people, in the wake of #COVID19. pic.twitter.com/IhTZYtJytl
— ANI (@ANI) July 31, 2020
देश में ईद उल-अजहा, बकरीद के नाम से भी प्रसिद्ध है. केरल को छोड़कर भारत में 1 अगस्त को बकरीद 2020 मनाई जाएगी. बकरीद, ईद उल-फितर के बाद दुनिया भर में मुसलमानों के लिए दूसरा सबसे महत्वपूर्ण त्योहार है. ईद अल-अजहा को इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार धू अल-हिजाह के 10वें दिन मनाया जाता है, जबकि ईद उल-फितर शव्वाल के पहले दिन मनाया जाता है.