केरल को मिला एक और इंटरनैशनल एयरपोर्ट कन्नूर हवाईअड्डे का हुआ उद्घाटन

केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने रविवार को कन्नूर अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे का उद्घाटन किया....यहां से संयुक्त अरब अमीरात, ओमान, कतर के अलावा हैदराबाद, बेंगलुरू और मुंबई के लिए भी घरेलू उड़ानें संचालित होंगी....

कन्नूर अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे (Photo Credit-PTI)

कन्नूर: केरल (Kerala) के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन (Pinarayi Vijayan) ने रविवार को कन्नूर अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे (Kannur International Airport) का उद्घाटन किया. उन्होंने विश्वास जताया कि इससे राज्य का भाग्य बदल जाएगा, क्योंकि अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे से सभी कस्बों की दूरी केवल चार घंटे की है. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु (Suresh Prabhu) के साथ सुबह 10 बजे हवाईअड्डे से पहली उड़ान को रवाना करने के बाद विजयन ने ट्वीट किया, "कन्नूर ने उड़ान भर ली है." एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान ने 180 यात्रियों के साथ अबू धाबी के लिए पहली उड़ान भरी. सभी यात्रियों को कन्नूर अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा लिमिटेड (केआईएएल) की ओर से एक-एक उपहार दिया गया.

यह राज्य का चौथा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा है. तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) , कोच्चि (Kochi) और कोझिकोड (Kozhikode) में भी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे हैं. फेसबुक पोस्ट में मुख्यमंत्री ने कहा, "हवाईअड्डा उत्तरी केरल के भाग्य को बदल देगा. यह 2,300 एकड़ में फैला हुआ है और इसके रनवे की लंबाई 3,050 मीटर है, जिसे 4,000 मीटर तक बढ़ाया जाएगा." उन्होंने कहा, "समावेशी विकास के लिए कनेक्टिविटी और गतिशीलता महत्वपूर्ण है. केरल ने मानवीय विकास में सराहनीय प्रगति की वजह से इस पर ध्यान केंद्रित किया है.

विजयन ने कहा कि कन्नूर हवाईअड्डे के उद्घाटन के साथ केरल कनेक्टिविटी में नए मानक स्थापित कर रहा है. विजयन ने कहा, "सभी जिला मुख्यालयों की दूरी अब अंतर्रष्ट्रीय हवाईअड्डे से तीन घंटा रह गई है. राज्य के लगभग सभी कस्बों की अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे से दूरी चार घंटों के भीतर पूरी हो जाएगी." अबू धाबी के लिए उड़ान भरने से पहले एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें राजनेताओं समेत सैकड़ों लोगों ने भाग लिया.

यह भी पढ़ें: सबरीमाला विवाद पर बोले CM विजयन- इस संकट के लिए RSS जिम्मेदार

यहां से आज के लिए दो और उड़ानें निर्धारित हैं. यहां से संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates), ओमान (Oman), कतर (Qatar) के अलावा हैदराबाद (Hyderabad), बेंगलुरू (Bengaluru) और मुंबई (Mumbai) के लिए भी घरेलू उड़ानें संचालित होंगी.  प्रभु ने केरल सरकार और केरल के लोगों को बधाई देते हुए ट्वीट किया, "यह हवाईअड्डा एक तरह से केरल के भविष्य की प्रगति का प्रवेश द्वार है. उनका सपना हकीकत में बदल रहा है."

Share Now

\