केरल: बाढ़ में मरने वालों की संख्या हुई 357, 3 लाख से ज्यादा बेघर, NDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन तेज

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने शनिवार को कहा कि बाढ़ग्रस्त केरल के लिए राज्य पांच करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि जारी करेगा और साथ ही चावल, दूध, दूध पाउडर, चादरें, कपड़ें और दवाओं की भी आपूर्ति की जाएगी

Kochi: Rescue operations underway in Kochi, Kerala on Aug 18, 2018. (Photo: IANS)

तिरुवनंतपुरम: भारत के दक्षिणी राज्य केरल में बाद ने शनिवार को भी कहर ढाया. शनीवार को वहां 33 और लोगों ने अपनी जान गवाई. इसी के साथ आंकड़ा 357 तक पहुंच गया है. बाढ़ से राज्य के कई इलाकों में हाहाकार मच गया है. बता दें कि राज्य में 9 अगस्त से लगातार बारिश हो रही है और करीब 6 लाख लोग राहत शिविरों में रहने के लिए मजबूर हो गए हैं. बारिश से सर्वाधिक प्रभावित जिलों में अलुवा, चलाकुडी, अलप्पुझा, चेंगन्नूर और पथनामथित्ता जैसे इलाके शामिल हैं, जहां बचाव अभियान तेजी से चलाया जा रहा है और बचाव दलों ने बहुत से लोगों को बचाया है. इस बीच केंद्र सरकार से लेकर तमाम राज्य सरकार तबाही के इस वक्त में केरल की मदद के लिए आगे आए हैं. इसके आलावा कई NGO केरल के लोगों की मदद कर रहे हैं.

वहीं, पीएम मोदी ने शनिवार को राज्य का दौरा किया और सूबे की सरकार को राहत और बचाव कार्यों के लिए 500 करोड़ देने का एलान किया. पीएम मोदी ने सभी मृतकों के परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से 2-2 लाख रुपये की सहायता राशि और गंभीर रूप से घायल लोगों को 50-50 हजार रुपये देने की भी घोषणा की.

दलाई लामा ने की मदद:

तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा ने केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन को एक पत्र लिखा है और राहत व बचाव कार्यो के लिए एक चंदा दिया है. पत्र में कहा गया है, "मैं आपके राज्य के कुछ हिस्सों में आई भयानक बाढ़ के कारण हुए जान-माल के नुकसान और लोगों के सामने आई मुश्किल पर दुख जताने के लिए पत्र लिख रहा हूं."

आगे आए कई एनजीओ:

केरल में कई गैर सरकारी संगठन पैक भोजन और अन्य राहत चीजों को राज्य के सबसे अधिक प्रभावित इलाकों में आपूर्ति को सुनिश्चित करने में अपना समर्थन देने के लिए आगे आए हैं. सभी फूड पैकेट्स और पिने के पानी की आपूर्ति कर रहे हैं.

राज्य सरकारों की मदद:

वहीं, मुसीबत की इस घडी में कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी केरल की मदद के लिए आगे आए हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बाढ पीडितों के मदद लिए 10 करोड़ रुपए, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्रे फडणवीस ने 20 करोड़ रुपए, ओडिशा के मुख्‍यमंत्री नवीन पटनायक ने पांच करोड़ रुपए, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 15 करोड़ रुपए. झारखंड के सीएम रघुबर दास ने 5 करोड़, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 10 करोड़ रुपए. गुजरात सरकार ने 10 करोड़ रुपए की मदद देने का ऐलान किया है.

तमिलनाडु करेगा दूध, जरूरी दवाओं की आपूर्ति:

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने शनिवार को कहा कि बाढ़ग्रस्त केरल के लिए राज्य पांच करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि जारी करेगा और साथ ही चावल, दूध, दूध पाउडर, चादरें, कपड़ें और दवाओं की भी आपूर्ति की जाएगी. पलानीस्वामी ने एक बयान में कहा कि केरल में बाढ़ से हुई क्षति पर विचार करते हुए तमिलनाडु सरकार मुख्यमंत्री राहत कोष से पांच करोड़ रुपये की राशि जारी करेगी.

विदेशों से भी मदद: 

केरल के लोगों की मदद करने के लिए संयुक्त अरब अमीरात भी आगे आया है. संयुक्त अरब अमीरात के शेख खलीफा ने नेशनल इमरजेंसी कमेटी गठित करने के निर्देश दिए हैं. उन्‍होंने कहा है कि यह कमेटी केरल में बाढ़ ग्रस्‍त इलाकों और बाढ़ पीडि़तों को आवश्‍यक मदद मुहैया कराए. बता दें कि केरल से हजारों लोग संयुक्त अरब अमीरात में काम करते हैं.

with agency input

Share Now

\