नई दिल्ली: केरल में पिछले कुछ दिनों ने हो रही मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचा दी है. कई शहर बाढ़ से जूझ रहे हैं. बाढ़ की वजह से गुरुवार को 30 लोगों की जान चली गई. केरल में अब तक 147 जानें जा चुकी हैं. पूरे राज्य में जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. कल यानी गुरुवार को 30 लोगों की जानें चली गईं. 1924 के बाद से यह सबसे खतरनाक बाढ़ है. जबकि सैकड़ों लोग बेघर हो गए हैं.भारतीय नौसेना ने त्रिचुर, अलूवा और मवूत्तुपुझा में फंसे हुए लोगों को हवाई मार्ग से निकाला है. करीब 2857 राहत शिविरों में 1,65,538 लोगों को भेजा गया है. 3,393 हेक्टर खेत और फसलें तबाह हो गई हैं. सेंट्रल केरल में तो ट्रांसपॉर्ट सिस्टम ठप है. दूसरी तरफ पानी भरने से कोच्चि एयरपोर्ट 26 अगस्त तक बंद कर दिया गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को केरल के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे. केंद्रीय मंत्री के जे अल्फोंस ने यह जानकारी दी. उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मोदी के कल कोच्चि पहुंचने की उम्मीद है.
वही संगीतरकार ए आर रहमान ने ट्वीट कर कहा कि आप सभी के लिए प्रार्थनाएं जारी हैं. यह वक्त गुजर जाएगा... आप मजबूत बने रहें.
Kerala, you are in our prayers. This too shall pass ..be strong !
— A.R.Rahman (@arrahman) August 17, 2018
Indian Coast Guard's rescue&relief team from Vandiperiyar has been shifted to the flood affected Manjumala village. The team has rescued 16 stranded people from the village. Food & dry ration has been distributed among them, rescue operation is underway. #KeralaFloods pic.twitter.com/K42bszAiHT
— ANI (@ANI) August 17, 2018
मौसम विभाग के अनुसार, 15 अगस्त तक केरल में 160 सेमी बारिश होनी थी, जबकि अब तक 208 सेमी वर्षा हो चुकी है. 1924 के बाद पहली बार केरल में इतनी खतरनाक बाढ़ आई है. तब 3 हफ्तों तक बारिश हुई थी, जिससे पूरा केरल जलमग्न हो गया था.
Had telephone conversation with Kerala CM P Vijayan just now.We discussed flood situation across the state&reviewed rescue operations. Later this evening,I'll be heading to Kerala to take stock of the unfortunate situation due to flooding, tweets PM Modi. #KeralaFloods (file pic) pic.twitter.com/iqEGK8ozuB
— ANI (@ANI) August 17, 2018
कोलम पुलिस कमिश्नर ने ट्रैवेल एडवाइजरी जारी की है. उन्होंने कहा कि अलप्पुझा और तिरवनंतपुरम राष्ट्रीय राजमार्ग को जोड़ने वाला थोट्टापललू स्पिलवे 11 बजे तक खोल दिया जाएगा.
#KeralaFloods update: Red alert has been issued in all 13 districts except Kasaragod today. Red alert has been issued for tomorrow also in Ernakulam and Idukki districts. 94 people have lost their lives in the floods. pic.twitter.com/zJ0TRoVyRw
— ANI (@ANI) August 17, 2018
फिलहाल केरल सरकार ने कासरगोड़ छोड़कर बाकी सभी जिलों में स्कूल-कॉलेजों में छ़ुट्टी घोषित कर दी गई है. स्कूल और कॉलेजों ने अपनी परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं.
मौसम विभाग ने राज्य के 12 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है और बाढ़ का खतरा भी बताया है. इसके अलावा तिरूअनंतपुरम, कोल्लम, अलप्पुझा, पथनमथित्ता, कोट्टयम, इडुक्की, एर्नाकुलम, त्रिशूर, कोझिकोड में तूफान की आशंका जताई है.