Kerala: इलाज के लिए अमेरिका जा रहे हैं CM पिनाराई विजयन, अस्पताल से रिमोट कंट्रोल मोड में चलाएंगे सरकार
विजयन ने इस बात के संकेत दिए कि वे अमेरिका में अस्पताल से ही सरकार चलाएंगे. पिनाराई विजयन साफ कर चुके हैं कि वे इस बार सत्ता का कार्यभार किसी और को नहीं सौपेंगे, बल्कि खुद ही हॉस्पिटल से यह जिम्मेदारी पूरी करेंगे.
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन (Pinarayi Vijayan) 15 जनवरी को विशेषज्ञ चिकित्सा के लिए अमेरिका जाने के लिए तैयार हैं. विजयन के साथ उनकी पत्नी और उनका निजी सहायक भी हैं और वह 29 जनवरी को वापस लौटेंगे. विजयन ने इस बात के संकेत दिए कि वे अमेरिका में अस्पताल से ही सरकार चलाएंगे. पिनाराई विजयन साफ कर चुके हैं कि वे इस बार राज्य की सत्ता का कार्यभार किसी और को नहीं सौपेंगे, बल्कि खुद ही हॉस्पिटल से यह जिम्मेदारी पूरी करेंगे.
बुधवार की कैबिनेट बैठक के दौरान उन्होंने अपने सहयोगियों को सूचित किया कि मंत्रिमंडल की अगली बैठक 19 जनवरी को होगी. उन्होंने इस बात के पर्याप्त संकेत दिए कि वह अपने किसी भी सहयोगी को कार्यभार नहीं सौंपना चाहते हैं. पिछली बार जब वह अपने इलाज के लिए गए थे, तब उन्होंने अपने तत्कालीन कैबिनेट में ई.पी. जयराजन को प्रभार सौंपा था.
सीएम विजयन के अमेरिका जाने की खबरों के बाद ऐसा माना जा रहा था कि वे एम.वी.गोविंदन या के.राधाकृष्णन (माकपा के दोनों केंद्रीय समिति पार्टी के सदस्य) को आधिकारिक रूप से प्रभार दिया जाएगा, तो सीएम विजयन ने इन तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया है.
मुख्यमंत्री ने साफ कर दिया है कि वे किसी को सत्ता का कार्यभार देने के बजाय अमेरिका में एक अस्पताल के बिस्तर से रिमोट कंट्रोल मोड में अपनी सरकार चलाने के लिए प्रौद्योगिकी पर भरोसा करेंगे.