Kerala: केरल के पंपा नदी में नहाने गए डूबे तीसरे युवक का शव बरामद
केरल के पंपा नदी में लापता हुए तीसरे व्यक्ति एबिन मैथ्यू (24) का शव रविवार को परपझा कदवु के पास से बरामद किया गया. विश्व प्रसिद्ध मारामोन सम्मेलन से लौटते समय शनिवार को नदी में तैरने गए तीन युवक पंपा नदी में लापता हो गए थे.
तिरुवनंतपुरम, 19 फरवरी : केरल के पंपा नदी में लापता हुए तीसरे व्यक्ति एबिन मैथ्यू (24) का शव रविवार को परपझा कदवु के पास से बरामद किया गया. विश्व प्रसिद्ध मारामोन सम्मेलन से लौटते समय शनिवार को नदी में तैरने गए तीन युवक पंपा नदी में लापता हो गए थे. भाइयों मेफिन (18) और मेरिन (15) का शव शनिवार को बरामद कर लिया गया था. एबिन मैथ्यू ने मावेलिक्कारा में एप्लाइड साइंस कॉलेज से बीसीए पूरा किया था.
दोपहिया रैली में भाग लेने के बाद युवाओं का आठ सदस्यीय समूह घर लौट रहा था. इस दौरान शनिवार शाम उन्होंने पंपा नदी में डुबकी लगाने की कोशिश की. मेफिन जो नदी के किनारे के पास डुबकी लगा रहा था, पानी के तेज बहाव में बह गया. मेरिन और एबिन ने मेफिन को बचाने की कोशिश की लेकिन तीनों डूब गए. शनिवार शाम तक स्कूबा गोताखोर पहुंचे और सबसे पहले मेरिन का शव बरामद किया गया, कुछ देर बाद मेफिन का भी शव बरामद किया गया. यह भी पढ़ें : Delhi: दिल्ली में झोलाछाप डॉक्टर ने नाबालिग लड़की से दुष्कर्म किया
मेरिन और मेफिन पठानमथिट्टा के अनियन कुंजू और लिजो मोल के भाई और बेटे हैं. जबकि मेरिन ने अपना प्लस टू कोर्स पूरा कर लिया था, मेफिन सेंट जॉन्स हायर सेकेंडरी स्कूल, पठानमथिट्टा का 10वीं कक्षा का छात्र था. तीनों युवकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए पठानमथिट्टा जिला अस्पताल में हैं.