Kerala Blast: केरल के कलामासेरी कन्वेंशन सेंटर में रविवार को हुए एक के बाद एक दो अधिक ब्लास्ट में एक महिला की जान गई. वहीं 36 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं. जिनका केरल के अलग- अलग अस्प्त्लाओं में इलाज चल रहा है. जख्मी लोगों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. केरल में हुए ब्लास्ट को लेकर मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन (CM Pinarayi Vijayan) ने कल याने शनिवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. जिस बैठक में केरल में हुए धमाके पर चर्चा होने वाली है.
वहीं केरल में जब ब्लास्ट हुआ. तब सीएम विजयन दिल्ली में थे. ब्लास्ट की खबर सुनते ही उन्होंने घटना की निंदा. फिलहाल सीएम विजयन राजधानी से केरल के लिए रवाना हो गए हैं. केरल पहुंचने के बाद कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री शाम तक कन्वेंशन सेंटर का दौरा करने जा सकते हैं. यह भी पढ़े: Kerala Blast Update: केरल कन्वेंशन सेंटर में विस्फोट में शुरूआती जांच में बड़ा खुलासा, IED उपकरण का हुआ इस्तेमाल
Tweet:
Kalamassery blast: Kerala Chief Minister Pinarayi Vijayan called an all-party meeting. An all-party meeting will be held tomorrow at 10 am at the Chief Minister's Conference Hall in the Secretariat: CMO
(file pic) pic.twitter.com/cYlUSW1ZrE
— ANI (@ANI) October 29, 2023
राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने की निंदा:
केरल में हुए ब्लास्ट के बाद हर कोई निंदा कर रहा है. इस ब्लास्ट को लेकर केरल राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का बयान पीआरओ, केरल राज भवन की ओर से बयान जारी किया गया, जिसमें राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि कालामासेरी में एक धार्मिक सभा में विस्फोट के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और 20 से अधिक घायल हो गए। मृतकों के परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना.
Governor Arif Mohammed Khan says, "Shocked to hear about the blast at a religious gathering at Kalamassery, killing one person and injuring over 20. Heartfelt condolences to the kin of the deceased and prayers for the speedy recovery of the injured: PRO, Kerala Raj Bhavan
(file… pic.twitter.com/zrzXwt2Y1y
— ANI (@ANI) October 29, 2023
केरल ब्लास्ट में IED का इस्तेमाल:
केरल ब्लास्ट में बड़ा खुलासा हुआ है. अब तक जांच से पता चला है कि विस्फोट को अंजाम देने के लिए टिफिन बॉक्स में रखे गए इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) का इस्तेमाल किया गया.