Kerala Blast: केरल ब्लास्ट में अब तक 2 लोगों की मौत, सरेंडर से पहले आरोपी ने फेसबुक पर बताई धमाकों के पीछे की वजह
यह धमाके उस दौरान हुए जब ईसाई समाज के लोग प्रार्थना सभा कर रहे थे. इस विस्फोट में अब तक कुल 2 लोगों की मौत हुई है. वहीं 40 अन्य घायल हो गए.
Kerala Blast Case: केरल के एर्नाकुलम के कालामसेरी (Kalamassery Blast) स्थित एक कन्वेंशन सेंटर में आज तीन धमाके हुए. यह धमाके उस दौरान हुए जब ईसाई समाज के लोग प्रार्थना सभा कर रहे थे. इस विस्फोट में अब तक कुल 2 लोगों की मौत हुई है. वहीं 40 अन्य घायल हो गए. शुरुआती जांच से पता चला है कि विस्फोटक एक टिफिन बॉक्स में भरे हुए थे और पहला विस्फोट सुबह 9:40 बजे हुआ था. हमले में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) का इस्तेमाल किया गया.
हमले की जिम्मेदारी कथित रूप से डोमिनिक मार्टिन नाम के एक शख्स ने ली है. त्रिशूर जिले के कोडकारा पुलिस स्टेशन में आरोपी ने सरेंडर किया है. इससे पहले उसने फेसबुक लाइव करके धमाकों के पीछे की वजह भी बताई है. उसका दावा है कि वो भी ईसाई धर्म के यहोवा के साक्षी समूह से संबंधित है, लेकिन उसको उनकी विचारधारा पसंद नहीं है. उन्हें वो देश के लिए खतरा मानता है. क्योंकि वो लोग देश के युवाओं के दिमाग में जहर घोल रहे हैं. इसलिए उसने उनकी प्रार्थना सभा के दौरान बम धमाका किया. Ranchi Blast: रांची में भी जोरदार धमाका, 2 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी आवाज, कई घर हुए क्षतिग्रस्त
आरोपी ने कहा- 'आज कन्वेंशन सेंटर में प्रार्थन सभा के दौरान जो कुछ हुआ है, मैं उसकी पूरी जिम्मेदारी लेता हूं. किसी को मेरी तलाश में आने की जरूरत नहीं है, क्योंकि मैं खुद पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करने जा रहा हूं.'
धमाके के बाद सूबे के सभी 14 जिलों के पुलिस कप्तानों को अपने इलाकों में सख्त सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश जारी किए गए हैं. वहीं यूपी के सभी जिलों को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है.