केरल: अलप्पुझा में कोविड-19 टेस्टिंग मोबाइल वैन लॉन्च, कोरोना की जांच के लिए दूर-दराज के स्थानों से लोगों के लिए जाएंगे सैंपल
केरल के अलप्पुझा में राज्य के पीडब्ल्यूडी मंत्री जी सुधाकरन की मौजूदगी में कोविड-19 टेस्टिंग मोबाइल वैन को लॉन्च किया गया. इस वैन को लेकर डॉ. प्रवीण का कहना है कि केरल में अब कोविड-19 के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं. ऐसे में हमें एक ऐसे वाहन की आवश्यकता थी जो दूर-दराज के स्थानों पर जाकर लोगों के सैंपल इकट्ठा कर सके.
तिरुवनंतपुरम: लॉकडाउन (Lockdown 4) के चौथे चरण के दौरान भी देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का विस्फोट थमने का नाम नहीं ले रहा है. आलम तो यह है कि अब यहां रोजाना हजारों की संख्या में कोविड-19 (COVID-19) के सकारात्मक मामले सामने आने लगे हैं और मौतों का आंकड़ा भी दिन-ब-दिन बढ़ रहा है. देश में कई ऐसे इलाके हैं जहां आस-पास कोरोना टेस्टिंग (Corona Testing) की सुविधा उपलब्ध नहीं है या फिर यहां के लोगों को कोविड-19 टेस्टिंग के लिए दूर जाना पड़ता है. इस बीच केरल के अलप्पुझा में कोविड-19 टेस्टिंग मोबाइल वैन (COVID-19 Testing Mobile Van) लॉन्च किया गया है, ताकि दूर-दराज के इलाकों में मोबाइल वैन की मदद से लोगों के सैंपल इकट्ठा किए जा सकें.
केरल (Kerala) के अलप्पुझा (Alappuzha) में राज्य के पीडब्ल्यूडी मंत्री जी सुधाकरन (G Sudhakaran) की मौजूदगी में कोविड-19 टेस्टिंग मोबाइल वैन को लॉन्च किया गया. इस वैन को लेकर डॉ. प्रवीण का कहना है कि केरल में अब कोविड-19 के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं. ऐसे में हमें एक ऐसे वाहन की आवश्यकता थी जो दूर-दराज के स्थानों पर जाकर लोगों के सैंपल इकट्ठा कर सके. हमने इस वाहन के अंदर टेलीमेडिसिन और सार्वजनिक पते की सुविधा रखी है.
देखें ट्वीट-
दरअसल, राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के सैंपल लेने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से मोबाइल सैंपल कलेक्शन वैन तैयार किया जा चुका है. एंबुलेंस को मोबाइन वैन का शेप देकर उससे दूर-दराज के इलाकों से लोगों के सैंपल इकट्ठा किए जा रहे हैं. मोबाइल वैन के कई फायदे हैं, जैसे- इससे पीपीई किट खराब होने से बचेगी और दूसरा यह कि मरीज को सैंपल देने के लिए अस्पताल जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. सैंपल लेते समय स्टाफ सुरक्षित रहे, इसे ध्यान में रखते हुए कोविड-19 टेस्टिंग मोबाइल वैन को तैयार किया गया है. यह भी पढ़ें: केरल में कोरोना वायरस के 62 नए केस, 2 कैदी भी शामिल
गौरतलब है कि केरल में भी कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. यहां अब तक कोरोना संक्रमण के 1,088 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं, जबकि संक्रमण की चपेट में आकर अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है.