KBC 11: केबीसी में 1 करोड़ रूपए जीत चुकी बबिता ताड़े की चमकी किस्मत, बनी चुनाव आयोग की ब्रैंड एम्बेसडर
अमिताभ बच्चन और बबिता ताड़े (Photo Credits: Instagram)

Kaun Banega Crorepati 11:  अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति 11' में 1 करोड़ रूपए जीत चुकी बबिता ताड़े (Babita Tade) को चुनाव आयोग ने अमरावती (Amravati) में अपने ब्रैंड एम्बेसडर के तौर पर नियुक्त किया है. बबिता यहां स्वीप कैंपेन (सिस्टेमेटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्टोरल प्रोग्राम-SVEEP) के तहत लोगों को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करेंगी और इसे लेकर जागरूकता फैलाने का काम काम करेंगी. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Elections) को मद्देनजर रखते हुए चुनाव आयोग ने ये फैसला लिया है.

अमरावती के अंजनगांव, सुर्जी की रहने वाली बबिता सरकार स्कूल में मिड-डे मील कुक के तौर पर कार्यरत हैं जिन्होंने हाल ही में बिग बी के गेम शो से 1 करोड़ रूपए जीते.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, चुनाव आयोग द्वारा नियुक्ति की जानकारी चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर मनीषा खत्री ने पत्रकारों को दी है.

आयोग द्वारा दी गई इस जिम्मेदारी पर बात करते हुए बबिता ने कहा, "हर किसी को मतदान करने के लिए तैयार रहना चाहिए जोकि हमारी राष्ट्रिय जिम्मेदारी है. मैं लोगों से जुड़ने का पूरा प्रयास करूंगी, खासकर गावों में ताकि वो ज्यादा से ज्यादा मात्रा में आगे आएं और अपने इस हक का फायदा उठाएं."