पिछली सरकारों के दौरान काजीरंगा ने अपना गौरव खो दिया था : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम में कई परियोजनाओ का अनावरण करने के दौरान विपक्ष पर जोरदार निशाना साधा. इससे पहले पीएम मोदी ने काजीरंगा नेशनल पार्क में हाथी और जीप की सफारी की. इस बीच उन्होंने कहा, "मैं काजीरंगा की सुंदरता से मंत्रमुग्ध हो गया.

PM Modi | Credit- ANI

गुवाहाटी, 9 मार्च : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम में कई परियोजनाओ का अनावरण करने के दौरान विपक्ष पर जोरदार निशाना साधा. इससे पहले पीएम मोदी ने काजीरंगा नेशनल पार्क में हाथी और जीप की सफारी की. इस बीच उन्होंने कहा, "मैं काजीरंगा की सुंदरता से मंत्रमुग्ध हो गया. मुझे यहां आकर कुछ अविस्मरमीय संस्मरण प्राप्त हुए हैं और यह यादें हमेशा मेरे साथ रहेंगी. पहले की सरकारों के दौरान इस पार्क ने अपनी सुंदरता खो दी थी."

प्रधानमंत्री ने कहा, "काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान एक सींग वाले गेंडे को लेकर ज्यादा विख्यात है, लेकिन 27 गेंडे बहुत कम समय में मारे गए. जब हमारी सरकार सत्ता में आई, तब उन्हें बचाने के लिए कई तरह के उपाय किए गए. उसके बाद असम में गैंडे का कोई शिकार नहीं हुआ." प्रधानमंत्री के मुताबिक, हमारे सामूहिक प्रयास के नतीजे से ही यह कमाल हो पाया है. पीएम मोदी ने कहा, "काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान अपनी स्थापना का गोल्डन जुबली मना रहा है. लिहाजा इस खास मौके पर मैं सभी लोगों से यूनेस्को में आकर यहां की विरासत को देखने की अपील करना चाहता हूं." यह भी पढ़ें : Lok Sabha Elections 2024: आठ लाख करोड़ रुपये की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के बारे में जनता को बतायेगी महायुति

जोरहाट में कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करते हुए प्रधानमंत्री ने पूर्वोत्तर भारत के विकास के लिए पूर्व की सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की तुलना बीजेपी सरकार से की. इससे पहले पीएम मोदी शनिवार को काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान और टाइगर रिजर्व में सफारी के लिए हाथी 'प्रद्युम्न' पर सवार हुए. वह एक जीप सफारी पर भी गए और पार्क में डफलांग टावर का दौरा किया. राजू गोला, जो 'प्रद्युम्न' के महावत थे, ने पीएम को यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल पर हाथी सफारी पर ले गए. प्रधानमंत्री ने इस दौरान हाथियों को भी खाना खिलाया.

Share Now

\