श्रीनगर, 3 जनवरी : कश्मीर घाटी (Kashmir Valley) के ज्यादातर हिस्सों में बर्फबारी के बाद घाटी का देश के अन्य हिस्सों से सड़क और वायु संपर्क कट गया है. अधिकारियों ने बताया कि ज्यादातर स्थानों पर रात में और कुछ स्थानों पर तड़के बर्फबारी शुरू हुई. उन्होंने बताया कि उत्तरी कश्मीर के कुछ इलाकों में हल्की बर्फबारी हुई जबकि मध्य और दक्षिणी कश्मीर के अधिकतर हिस्सों में मध्यम बर्फबारी हुई. वहीं घाटी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मध्यम से भारी बर्फबारी हुई. अधिकारी ने बताया, ‘‘ फिलहाल दोपहर तक इसी तीव्रता से बर्फबारी जारी रहने की संभावना है. हालांकि शाम तक इसके अस्थायी तौर पर रुकने की संभावना है.’’
उन्होंने बताया कि श्रीनगर में तीन से चार इंच तक ताजा बर्फबारी हुई. वहीं काजीगुंड में नौ इंच तक बर्फबारी हुई. अधिकारियों ने बताया कि पर्यटन के लिए मशहूर पहलगाम में पांच से छह इंच तक और कोकेरनाग में नौ इंच तक बर्फबारी हुई. उत्तरी कश्मीर के मशहूर पर्यटन स्थल गुलमर्ग में चार इंच तक बर्फबारी हुई. वहीं श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग (Srinagar-Jammu National Highway) के जवाहर सुरंग के आसपास 10 इंच तक बर्फबारी हुई. ताजा बर्फबारी की वजह से राजमार्ग पर यातायात निलंबित हो गया. यह भी पढ़ें : Delhi Fog: घने कोहरे के कारण दिल्ली में विजिबिलिटी कम, ठंड ने भी बढ़ाई है मुश्किलें
यातायात नियंत्रण कक्ष के अधिकारी ने बताया कि जवाहर सुरंग के आसपास भारी बर्फबारी की वजह से राजमार्ग को बंद कर दिया गया. वहीं बर्फबारी के कारण श्रीनगर हवाईअड्डे पर विमानों का पहुंचना और उड़ान भरना बंद है. श्रीनगर हवाईअड्डे के एक अधिकारी ने पीटीआई- को बताया कि रनवे पर बर्फ जमा होने की वजह से अब तक यहां विमानों का परिचालन बंद है. रनवे से बर्फ हटाने के बाद ही परिचालन शुरू करने के संबंध में फैसला लिया जाएगा.