श्रीनगर, 21 जनवरी : कश्मीर में लगातार शुष्क ठंड जारी है, जबकि जम्मू में रविवार को तापमान सामान्य से नीचे रहा. मौसम में किसी बड़े बदलाव की कोई संभावना नहीं होने के कारण, कश्मीर भीषण शुष्क ठंड से जमा हुआ है और श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 4.8 डिग्री नीचे, गुलमर्ग में शून्य से 5 डिग्री नीचे और पहलगाम में शून्य से 6.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.
लद्दाख क्षेत्र के लेह शहर में न्यूनतम तापमान माइनस 14.4, कारगिल में माइनस 12.4 और द्रास में माइनस 13.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जम्मू शहर में रात का न्यूनतम तापमान 5.6, कटरा में 4.6, बटोट में 1.7, भद्रवाह में माइनस 0.4 और बनिहाल में माइनस 1.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह भी पढ़ें : Delhi Weather Update: दिल्ली में तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस, हवा की गुणवत्ता ‘बेहद खराब’
कड़ाके की सर्दी की 40 दिनों की लंबी अवधि, जिसे 'चिल्लई कलां' कहा जाता है, 21 दिसंबर को शुरू हुई और 30 जनवरी को समाप्त होगी. अब केवल नौ दिन बाकि हैं, अगर इन बाकि दिनों में बर्फबारी नहीं होती, तो आने वाले महीनों के दौरान कश्मीर सबसे खराब गर्मियों में से एक होगा. चिल्लई कलां में बर्फबारी नहीं होने से गर्मी के महीनों में पानी की कमी हो सकती है.