कश्मीर मुद्दे को लेकर पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह का बड़ा बयान, कहा- इस मसले का कोई हल नहीं

पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह का कहना है कि कश्मीर मुद्दे का कोई हल नहीं निकल सकता, क्योंकि भारत-पाक के बीच 'नाजुक' रिश्ते हैं और इनमें कभी भी टकराव आ सकता है

पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह (Photo Credits IANS)

नई दिल्ली: पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह (Natwar Singh) का कहना है कि कश्मीर मुद्दे का कोई हल नहीं निकल सकता, क्योंकि भारत-पाक के बीच 'नाजुक' रिश्ते हैं और इनमें कभी भी टकराव आ सकता है. गुरुवार को यू.वी. सिंह द्वारा लिखित पुस्तक 'इंडो-पाक रिलेशंस : बियॉन्ड पुलवामा एंड बालाकोट' के विमोचन पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दोनों ही देशों का भविष्य अतीत में बसा है, क्योंकि दोनों ही देशों का लंबा इतिहास रहा है, जिससे पीछा छुड़ाना आसान नहीं है.

उन्होंने कहा कि एक देश की विजय दूसरे देश का पतन साबित होगा। सिंह ने कहा, "जब भारत की बात आती है तो पाकिस्तान पुरानी हीन भावना से ग्रसित हो जाता है." कुलभूषण जाधव मामले में अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (आईसीजे) के फैसले का उदाहरण देते हुए सिंह ने कहा कि फैसला भारत के लिए अनुकूल है (15:1), लेकिन पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने कहा कि यह उनके लिए अनुकूल है. यह भी पढ़े: कांग्रेस नेता वीरप्पा मोइली का BJP पर बड़ा हमला, कहा- कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान से मिली है सरकार

उन्होंने कहा, "वह भारत के पक्ष में किसी भी चीज को मानने के लिए तैयार नहीं हैं, जिससे उनकी 'मैं सहमत नहीं हूं' वाली मानसिकता झलकती है." उन्होंने कहा कि भारत पाक के प्रति आसक्त नहीं है, लेकिन पाक भारत के प्रति जरूर आसक्त है.

Share Now

\