जम्मू-कश्मीर: आतंकियों का काल बनी भारतीय सेना, बारामूला में मुठभेड़, सर्च ऑपरेशन जारी
जम्मू-कश्मीर के बारामूला में भारतीय सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है. सेना को आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी. जिसके बाद उन्होंने पूरे इलाके को घेर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया
श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के बारामूला में भारतीय सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है. सेना को आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी. जिसके बाद उन्होंने पूरे इलाके को घेर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. इस दौरान आतंकियों ने सेना पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद सेना ने भी उन्हें मुंहतोड़ जवाब देना शुरू कर दिया. एएनआई की खबर के मुताबिक दोनों ओर से गोलीबारी जारी है.
सेना ने पूरे सुरक्षा बलों ने इलाके को चारों ओर से घेर लिया है. वहीं सोमवार को तंगधार सेक्टर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली थी. जहां सुरक्षाबलों ने बीते शनिवार से चल रही मुठभेड़ में पांच आतंकियों को ढेर कर दिया. वहीं इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद हो गया है.
यह भी पढ़ें: आर्मी चीफ बिपिन रावत का बड़ा बयान, कहा- फिर से जरूरी है आतंकियों के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक
फिलहाल बारामूला मुठभेड़ में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है.