![ठाणे: काशीमीरा में शख्स ने सड़क पर किया लो इंटेंसिटी धमाका, पुलिस जांच में जुटी ठाणे: काशीमीरा में शख्स ने सड़क पर किया लो इंटेंसिटी धमाका, पुलिस जांच में जुटी](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2018/07/Mumbai-Police-a26969_0_0_0-380x214.jpg)
मुंबई : ठाणे (Thane) से सटे काशीमीरा ( Kashimira road) में उस वक्त हड़कंप मच गया जब लो इंटेंसिटी धमाका ( A low-intensity explosion) हुआ. न्यूज़ एजेंसी एनएनआई की खबर के मुताबिक अज्ञात शख्स ने एक विस्फोटक से भरी प्लास्टिक की गेंद को जमीन पर पटका तो उसके बाद धमाका हुआ. इस बात की जानकारी स्थानीय बाइकर्स ने पुलिस को दी. उन्होंने बताया की ठाकुर मॉल के पास यह घटना तकरीबन 10 बजे के करीब हुई. वहीं इस घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
एसपी ठाणे ( रुलर ) (SP Thane (rural) ने बताया कि इस घटना के बाद बम डिटेक्शन और डिस्पोजल टीम को घटनास्थल पर भेज दिया गया है. उन्होने बताया कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है और एंटी टेरर स्क्वाड को भी भेजा गया है. फिलहाल शुरुवाती जानकारी के मुताबिक धमाका लो इंटेंसिटी का था. लेकिन घटना के बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
यह भी पढ़ें:- पाकिस्तान ने की फिर से घिनौनी करतूत: राजौरी में LoC के पास किया सीजफायर का उल्लंघन
SP Thane (rural): Our Bomb Detection & Disposal Squad present on the spot. Anti-Terror Squad also there. Samples will be sent to forensic. Registering an offence. As per preliminary investigation, it was a very small device incapable to injure someone. Investigation going on https://t.co/RVpjZJFolC
— ANI (@ANI) February 20, 2019
पुलिस के मुताबिक घटनास्थल उन्हें प्लास्टिक की बोतल और लोहे का कुछ छर्रा मिला है. फिलहाल कयास लगाया जा रहा है कि यह कोई देशी बम भी हो सकता है. फिलहाल अभी कोई अधिकारी पुष्टि इस मामले पर सामने नहीं आई है. बता दें कि पुलवामा हमले के बाद से ही देशभर में सुरक्षा इंतजाम को पुख्ता कर दिया गया है. वहीं इस तरह की घटना का सामने अपने आप में कई सवाल खड़े करता है.