कोरोना वायरस की चपेट में आए पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम, घर में हुए क्वॉरेंटाइन
कार्ति चिदंबरम (Photo Credit: Facebook)

नई दिल्ली:  पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम (P Chidambaram) के बेटे कार्ति चिदंबरम (Karti Chidambaram) की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कोरोना संक्रमित होने के बाद कार्ति चिदंबरम होम क्वॉरेंटाइन हो गए हैं. उन्होंने ट्वीट करके अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और मैं घर में क्वॉरेंटाइन (Home Quarantine) में रह रहा हूं.

कार्ति चिदंबरम ने अपने ट्वीट में लिखा, "मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कोरोना के लक्षण हल्के हैं लेकिन डॉक्टरों की सलाह पर मैं होम क्वॉरेंटाइन में हूं. कार्ति ने लिखा, मैं हाल ही में अपने संपर्क में आए लोगों से आग्रह करता हूं कि वे मेडिकल प्रोटोकॉल का पालन करें." यह भी पढ़ें: सीएम बीएस येदियुरप्पा के कोरोना संक्रमित होने के बाद उनकी बेटी की COVID-19 रिपोर्ट भी आई पॉजिटिव. 

कार्ति चिदंबरम का ट्वीट 

कार्ति चिदंबरम तमिलनाडु की शिवगंगा सीट से कांग्रेस के सांसद हैं. बता दें, इन दिनों में देश के कई राजनेता कोरोना की चपेट में आए हैं. ताजा मामला गृह मंत्री अमित शाह और कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा का है. रविवार को दोनों नेताओं के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. पिछले 24 घंटे में 52972 सामने आए हैं और 771 लोगों की मौत हुई है. देश में कोरोना संक्रमित लोगों आंकड़ा बढ़कर 18 लाख के पार पहुंच गया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में अभी कुल संक्रमित लोगों की संख्या 18,03,696 है, जिसमें से 5,79,357 एक्टिव केस हैं. वहीं, 11,86,203 लोग ठीक हो चुके हैं. इसके अलावा, मरने वालों की संख्या बढ़कर 38,135 हो गई है.