TikTok वीडियो के लिए स्टंट करते वक्त टूटी रीढ़ की हड्डी, युवक ने इलाज के दौरान अस्पताल में तोड़ा दम

टिक-टॉक के लिए वीडियो बनाने के दौरान स्टंट करते समय रीढ़ की हड्डी टूटने से बुरी तरह से जख्मी हुए 23 साल के युवक ने रविवार को दमतोड़ दिया. पुलिस ने बताया कि कर्नाटक के तुमकुरू जिले के बोडेकेर के रहने वाले कुमार 18 जून को स्कूल के मैदान में स्टंट करने के दौरान बुरी तरह से जख्मी हो गया था. उसका बेंगलुरु के विक्टोरिया अस्पताल में निधन हो गया.

टिक टॉक सोशल मीडिया ऐप (Photo Credits: Wiki Commons)

लोकप्रिय वीडियो शेयरिंग एप टिक-टॉक (TikTok) के लिए वीडियो बनाने के दौरान स्टंट (Stunt) करते समय रीढ़ की हड्डी (Spinal Cord) टूटने से बुरी तरह से जख्मी हुए 23 साल के युवक ने रविवार को दमतोड़ दिया. पुलिस ने बताया कि कर्नाटक (Karnataka) के तुमकुरू जिले के बोडेकेर के रहने वाले कुमार 18 जून को स्कूल के मैदान में स्टंट करने के दौरान बुरी तरह से जख्मी हो गया था. उसका बेंगलुरु (Bengaluru) के विक्टोरिया अस्पताल (Victoria Hospital) में निधन हो गया. कुमार जिस वीडियो क्लिप के लिए स्टंट कर रहे थे, वह सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी शेयर की गई है.

ज्ञात हो कि कुछ दिनों पहले महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में टिक-टॉक (TikTok) पर एक वीडियो बनाने के दौरान ‘दुर्घटनावश’ चली गोली से एक किशोर की मौत हो गई थी. इस दौरान पुलिस ने बताया था कि टिक-टॉक पर एक वीडियो बनाने के दौरान दुर्घटनावश पिस्टल का ट्रिगर दब गया और गोली किशोर को जा लगी. किशोर की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी. यह भी पढ़ें- TikTok की लत बनी मौत की वजह! महाराष्ट्र के शिरडी में टिकटॉक वीडियो बनाते वक्त युवक की ऐसे गई जान

बता दें कि मद्रास हाईकोर्ट ने एक याचिका पर टिक-टॉक को प्रतिबंधित कर दिया था. इस याचिका में दलील दी गई थी कि इस मोबाइल एप पर अश्लील सामग्री अपलोड की जा रही है.

भाषा इनपुट

Share Now

\