Karnataka: बाप-बेटे ने बनाया विवाहिता का वीडियो, पैसे के लिए किया ब्लैकमेल
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

बेंगलुरु, 2 जुलाई : कर्नाटक पुलिस (Karnataka Police) ने मैसूर में एक विवाहित महिला को उसके निजी वीडियो से ब्लैकमेल करने के आरोप में पिता और पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. महिला के द्वारा मैसूर शहर में हेब्बल पुलिस से संपर्क करने के बाद पुलिस ने आरोपी पिता और पुत्र की तलाश शुरू कर दी है.

इस मामले में हेब्बल लेआउट निवासी गोविंदराजू और उसके बेटे प्रमोद को आरोपी बनाया गया है. पुलिस ने कहा कि पीड़िता आरोपी व्यक्तियों के घर के पास में रहती है. जब पीड़िता का पति काम पर गया था, तब उन्होंने अपने मोबाइल में उसका नहाते हुए वीडियो बना लिया. आरोपी दो साल से पीड़िता को पैसे के लिए ब्लैकमेल कर रहे थे. पुलिस ने कहा कि उन्होंने उसका यौन उत्पीड़न भी किया. यह भी पढ़ें : Amravati Murder Case: अमरावती में केमिस्ट के 6 हत्यारोपी गिरफ्तार, गृह मंत्रालय ने NIA को सौंपी जांच

उन्होंने पीड़िता को धमकी दी कि वे वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे और उसके पति को भी भेज देंगे. पीड़िता ने पिता-पुत्र की धमकी और ब्लैकमेलिंग से तंग आकर उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराने का फैसला किया. पुलिस ने मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है.