Tomatoes Stolen: महंगाई की ऐसी मार कि खेतों से चोरी हो रहे टमाटर, किसान को 2.5 लाख रुपये का नुकसान
देशभर में टमाटर की कीमतों में रिकॉर्ड उछाल से देशभर की जनता परेशान है. कई शहरों में टमाटर की कीमत 150 रुपये प्रति किलो के पार पहुंच गई है. मंहगाई की मार के बीच हालात ये हैं कि चोर अब खेतों से टमाटर की चोरी करने लगे हैं.
बेंगलुरु: देशभर में टमाटर की कीमतों में रिकॉर्ड उछाल से देशभर की जनता परेशान है. कई शहरों में टमाटर की कीमत 150 रुपये प्रति किलो के पार पहुंच गई है. मंहगाई की मार के बीच हालात ये हैं कि चोर अब खेतों से टमाटर की चोरी करने लगे हैं. कर्नाटक में खेत से टमाटर चोरी होने का मामला सामने आया है. एक महिला किसान के खेत से टमाटर चोरी का दावा किया है. महिला किसान के मुताबिक, उसके खेत से चोरों ने कुल 2.5 लाख रुपये के टमाटर चोरी हो गए हैं. Tomato Price Hike: नहीं थम रही टमाटर की महंगाई, 160 रुपये किलो पहुंचा भाव; जानें कब मिलेगी राहत.
महिला किसान धरानी ने हलेबीडु पुलिस स्टेशन में टमाटर की चोरी का मामला दर्ज कराया है. महिला का आरोप है कि 4 जुलाई की रात को हसन जिले में उसके खेत से 2.5 लाख रुपये के टमाटर चोरी हो गए. 2 एकड़ जमीन पर टमाटर उगाने वाली महिला किसान धरानी ने कहा कि वे फसल को काटने और इसे बाजार में ले जाने की योजना बना रही थी.
चोरी हुए ढाई लाख के टमाटर
महिला ने कहा, 'हमें सेम की फसल में भारी घाटा हुआ और टमाटर उगाने के लिए कर्ज लेना पड़ा. हमारी फसल अच्छी हुई और कीमतें भी ऊंची थीं इसलिए इस बार फायदे की उम्मीद थी.' महिला ने कहा, चोर 50-60 बोरी टमाटर ले गए इसके अलावा उन्होंने बाकी खड़ी फसल को भी नष्ट कर दिया.
पुलिस के मुताबिक, घटना बेलूर तालुका के अंतर्गत गोनी सोमनहल्ली गांव की है. महिला ने बताया कि 50-60 बोरी टमाटर की चोरी हुई है, जिसकी कीमत 120 रुपये प्रति किलो के हिसाब से ढाई लाख रुपये है. फिलहाल इसको लेकर हलेबीडु पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कर ली गई है.