कांग्रेस नेता गोपालकृष्ण का विवादित बयान, कहा- मोदी को गोली से उड़ा दो, भड़की बीजेपी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कर्नाटक के कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक बेलूर गोपालकृष्णा (Belur Gopalakrishna) का एक विवादित बयान आया है.
बेंगलुरु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को लेकर कर्नाटक के कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक बेलूर गोपालकृष्णा (Belur Gopalakrishna) का एक विवादित बयान आया है. उनका यह कथित बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिसके बाद बीजेपी (BJP) ने पूर्व विधायक की गिरफ्तारी की मांग की है. वहीं मामले को तूल पकड़ने के बाद गोपालकृष्ण ने इस पूरे मामले पर मांफी मांगते हुए कहा है कि उनके बयान का मतलब लगत निकाला जा रहा है.
बता दें कि उनका यह एक महीना पुराना वीडियो है. जिस वीडियो में वे पीएम मोदी को शूट करने की बात कर रहे है. आप इस वीडियो में खुद सुन सकते है कि गोपालकृष्णा कह रहे है कि ‘मेरे प्यारे दोस्तों, जो लोग (चरम दक्षिणपंथी) आज गोडसे के पक्ष में बोलते हैं उन्हें देश में नहीं रहना चाहिए. यदि ऐसे लोग देश में लोकतंत्र की हत्या के लिए कदम उठाते हैं. आप लोगों में दम है तो और किसी को मारने की बजाय अपने मोदी को ही गोली से उड़ा दो, इसके लिए मुझे बहुत खुशी होगी.
देखें वीडियो
गोपालकृष्णा का पीएम मोदी के खिलाफ दिए गए बयान का वीडियो सामने आने के बाद मामला तूल पकड़ लिया है. ऐसे में मामला बढ़ता देख गोपालकृष्णा ने अपने बयान को लेकर माफी मांगी है. उन्होंने कहा है कि वे पीएम मोदी का सम्मान करते है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनके बयान से यदि किसी के दिल को ठेस पहुंचा है तो इसके लिए वे माफी मांगते है.
बता दें कि गोपालकृष्ण ने पीएम मोदी के खिलाफ यह कथित विवादित बयान पिछले महीने 4 फरवरी को कर्नाटक में पार्टी द्वारा आयोजित के कार्यक्रम के दौरान दिया था. यह कार्यक्रम हिंदू महासभा की नेता पूजा शकुन पांडे द्वारा महात्मा गांधी की हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे का महिमा मंडन किए जाने के विरोध में आयोजित किया गया था.