नई दिल्ली, 15 दिसंबर : कर्नाटक के बेलगावी में आदिवासी महिला को निर्वस्त्र घुमाने की घटना को लेकर भाजपा ने कर्नाटक की कांग्रेस सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. भाजपा ने इस जघन्य कांड की जांच के लिए अपनी पांच महिला नेताओं की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी भी बनाई है. भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कर्नाटक के बेलगावी में एक आदिवासी महिला को निर्वस्त्र घुमाने के जघन्य घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि कर्नाटक में कांग्रेस सरकार के सत्ता में आने के बाद से ऐसे जघन्य अपराध विशेष रूप से महिलाओं के खिलाफ नियमित अंतराल पर हो रहे हैं.
नड्डा ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए आगे यह भी कहा कि इससे देश में हर जगह ऐसे अपराधों से निपटने में कांग्रेस सरकारों का गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार भी उजागर होता है. नड्डा ने घटनास्थल का दौरा कर इस जघन्य घटना की जांच के लिए पार्टी के पांच महिला नेताओं की एक फैक्ट फाइंडिंग कमेटी का भी गठन किया है. यह कमेटी घटना की जांच कर जल्द से जल्द अपनी रिपोर्ट पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा को सौंपेगी. यह भी पढ़ें : Noida: कंपनी के अंदर फंदे से लटका मिला युवती का शव, वेबसाइट बनाने का करती थी काम
इस समिति में पार्टी की महिला सांसदों अपराजिता सारंगी, सुनीता दुग्गल, लॉकेट चटर्जी, और रंजीता कोली के अलावा पार्टी की राष्ट्रीय सचिव आशा लकड़ा को शामिल किया गया है. कर्नाटक के बेलगावी में हुई इस जघन्य घटना को लेकर कर्नाटक से आने वाले भाजपा सांसदों ने शुक्रवार को संसद भवन परिसर में गांधी प्रतिमा के पास प्रदर्शन कर कर्नाटक की कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.