कर्नाटक चुनाव में जीत से पीएम मोदी की 2019 की राह हुई आसान

कर्नाटक में भाजपा की सरकार बनाने पर अब मंथन शुरू हो गया है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात कर प्रकाश जावेडकर बेंगलुरू रवाना हो गए हैं. 222 सीटों पर पड़े मतों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हुई.

(Photo Credit-PTI)

बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है.  222 सीटों के रुझानों में भाजपा ने बड़ी बढ़त बनाई है. जानकारी के अनुसार भाजपा 117, कांग्रेस 63, जेडीएस 40 व अन्य दो सीट पर आगे है. दूसरी तरफ बेंगलूरू में BJP कार्यालय में जश्न मनाया जा रहा है. अबतक के रुझानों के आधार पर दक्षिण में भाजपा की संभावित जीत से 2019 में मोदी की राह आसान हो सकती है. कर्नाटक में मिली बीजेपी की जीत से यह साफ हो गया है कि देश में मोदी की लहर बरकरार है. इसी के उलट कांग्रेस की हार से राहुल गांधी के नेतृत्व को बड़ा झटका लगा है. इस हार से कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मनोबल भी गिरेगा जिसका असर आनेवाले चुनावों पर पड़ेगा. वही बीजेपी की जीत से कार्यकर्ताओं सहित नेताओं के हौसले बुलंद है.

बता दें कि कर्नाटक में भाजपा की सरकार बनाने पर अब मंथन शुरू हो गया है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात कर प्रकाश जावेडकर बेंगलुरू रवाना हो गए हैं. 222 सीटों पर पड़े मतों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हुई. शुरुवात के रुझानों में कांग्रेस आगे निकली लेकिन बाद में जो पिछड़ी फिर आगे नहीं आ पायी. आज शाम 6 बजे बीजेपी मुख्यालय में संसदीय बोर्ड की बैठक में शामिल होंगे पीएम नरेंद्र मोदी. साथ ही अमित शाह 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.

गौरतलब है कि पांच चैनलों के एग्जिट पोल में बीजेपी को और चार चैनलों के एग्जिट पोल में कांग्रेस को सबसे बड़ी पार्टी के रूप में दिखाया गया था. हालांकि, दो-दो चैनलों के एग्जिट पोल में भाजपा और कांग्रेस को बहुमत का अनुमान भी व्यक्त किया गया था.

Share Now

\