Karnataka Elephant Death: कर्नाटक में बिजली के करंट से हाथी की मौत, जांच में जुटा वन विभाग
कर्नाटक में एक हाथी को बिजली का करंट लगने से मौत हो गई हैं. हाथी के मौत की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की एक टीम घटना स्थल पहुंच जांच में जुट गई है कि असली वजह हाथी की मौत बिजली का करंट ही है या किसी और वजह से मौत हुई हैं.
बेंगलुरु: कर्नाटक (Karnataka) में एक हाथी (Elephant) को बिजली का करंट लगने से मौत हो गई हैं. हाथी के मौत की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की एक टीम घटना स्थल पहुंच जांच में जुट गई है कि असली वजह हाथी की मौत बिजली का करंट ही है या किसी और वजह से मौत हुई हैं. हाथी की मौत दक्षिण-कन्नड़ के पुत्तिला के पास हुई है. हालांकि वन विभाग की तरफ से मौत को लेकर जांच की जा रही हैं. लेकिन शुरुआती जांच में लग रहा है कि बिजली के करंट लगने के चलते हाथी की मौत हुई हैं.
हाथी के बारे में ऐसी संभावना जताई जा रही है. भोजन की तलाश में जंगल से निकलकर किसी तरफ जा रहा होगा. लेकिनबिजली के तार के संपर्क में आने के बाद करेंट लगने से मौत हो गई. क्योंकि इससे पहले भी कर्नाटक और दूसरे राज्यों में इस तरह के घटना घटित हो चुकी हैं. यह भी पढ़े: Elephant Death: हाथियों की मौत का सिलसिला जारी, तमिलनाडु में 12 साल के हाथी ने गंवाई जान, मुंह की चोट से था पीड़ित
बता दें कि कुछ महीने पहले केरल के पलक्कड़ में एक गर्भवती हाथी को कुछ शरारती किस्म के लोगों ने विस्फोटक सामग्री से भरा फल खिला दिया था. हाथनी के पेट में जाने के बाद उसकी मौत हो गई. जिसको लेकर काफी बवाल भी हुआ. लोगों के विरोध और सुप्रीम कोर्ट के फटकार के बाद पुलिस ने हाथी को विस्फोटक से भरा फल खिलाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया.