बेंगलुरु: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां एक निर्माणाधीन (Under Construction) बिल्डिंग गिर गई है. इस घटना में चार लोगों की मौत हुई है और 7 लोग घायल बतायें जा रहे है. जिन घायलों को पास के एक सरकारी अस्पताल (Govt Hospital) में भर्ती करवाया गया है. जहां पर लोगों का इलाज चल रहा है. वहीं बिल्डिंग गिरने की सूचना एनडीआरएफ और सिविल डिफेंस क्विक रेस्पॉन्स टीम (क्यूआरटी) को लगने के बाद घटना स्थल पर ये टीमे पहुंची हुई है और राहत बचायाव किया जा रहा है.
खबरों के अनुसार यह हादसा बंगलुरु के पुलिकेशी नगर में हुआ है. जहां एक र्माणाधीन बिल्डिंग बुधवार सुबह अचानक से गिर गई. जिसकी वजह से चारो तरफ अफरा- तफरी मच गई. घटना की सूचना मिलने के बाद लोगों ने किसी तरफ से कुछ लोगों को मलबे से निकाला. वहीं घटना की सूचान पुलिस और एनडीआरएफ और दूसरी अन्य टीमों को मिलने के बाद मलबे से 8 लोगों को निकाला गया. यह भी पढ़े: महाराष्ट्र: पुणे में बारिश से बड़ा हादसा, दीवार गिरने से 15 लोगों की मौत- रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
Death toll rises to 4 in the incident where an under construction building collapsed in Pulikeshi Nagar, Bengaluru, earlier today. 7 injured people are undergoing treatment. #Karnataka pic.twitter.com/be2qX90eak
— ANI (@ANI) July 10, 2019
वहीं निर्माणाधीन ईमारत फिलहाल कैसी गिरी वजहों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. लेकिन इतना कह सकते हैं कि मानसून ने दस्तक दे चुकी है और बारिश के चलते हादसा होने शुरू हो गए है. ताजा घटनाएं हम मुंबई और पुणे की ले सकते है. जहां मुंबई में बारिश के चलते एक दीवार गिरने से 18 लोगों की जान चली गई थी वहीं पुणे में भी एक दिवार गिरने से कई लोगों की मौत हो गई है.