नई दिल्ली: दिल्ली के मोतीनगर में कांवड़ियों द्वारा कार पर हमला करने के मामले में पुलिस ने एक कांवड़िये को गिरफ्तार कर लिया है. बताना चाहते है कि इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस व्यवस्था को लेकर काफी सवाल खड़े हो रहे थे. अब पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए दो दिन बाद इस मामले में एक आरोपी को पकड़ा है. आरोपी राहुल बोस को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया कि 26 वर्षीय बोस पश्चिम दिल्ली के उत्तम नगर का निवासी है और उसे चोरी के मामले में पहले भी गिरफ्तार किया गया था.
गौरतलब है कि 7 अगस्त को कांवड़ियों के समूह ने एक कांवड़िए को टक्कर लगने के बाद महिला की कार में डंडों और हॉकी तोड़-फोड़ की थी और बाद में उसे पलट दिया था. हालांकि, इस घटना में महिला और उसके दोस्त को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। दोनों मौके की नजाकत को भांप गए और पहली ही घटनास्थल से निकल गए.
#WATCH: A group of 'kanwariyas' vandalized a car in Muzaffarnagar earlier today after it brushed past them on the road. Passengers escaped with minor injuries pic.twitter.com/y4mzKp0rVx
— ANI UP (@ANINewsUP) August 9, 2018
चश्मदीद के मुताबिक, कांवड़ियों ने पूरा रोड घेर रखा था और कार कांवड़िए के बैग से टच हुई थी. जिसके बाद यह पूरी घटना हुई.
पश्चिमी दिल्ली के डीसीपी का कहना हमारे पास काफी सीसीटीवी मौजूद जिनसे अन्य आरोपियों को पकड़ने में मदद मिलेगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि गिरफ्तार कांवड़ियां बेरोजगार था और उसके खिलाफ चोरी के मामले पहले से भी दर्ज हैं.
Delhi: Police arrests one person in connection with the vandalisation of a vehicle by a group of 'kanwariyas' in Moti Nagar on August 7. pic.twitter.com/4kS9ZhqV6V
— ANI (@ANI) August 9, 2018
इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हुआ था. जिसके बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर काफी नाराजगी जताई थी. वीडियो में कांवड़िये सरेआम रोड़ पर कार के शीशों और गेट को तोड़ते हुए दिख रहे थे.