Kanpur Manish Gupta Death Case: मृतक के परिवार से मिलेंगे CM योगी, पत्नी मिनाक्षी गुप्ता ने की CBI जांच और DM-SSP पर एक्शन लेने की मांग
Kanpur Manish Gupta Death Case: उत्तर प्रदेश में गोरखपुर में कानपुर के बिजनेसमैन मनीष गुप्ता (Manish Gupta Death Case) की कथित पुलिस पिटाई से हुए मौत के मामले में गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath, Uttar Pradesh) पीड़ित परिवार से मिलेंगे. वहीं दूसरी ओर मृतक मनीष गुप्ता की पत्नी मिनाक्षी गुप्ता (Meenakshi M Gupta, Kanpur) ने उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) की इस इस कार्रवाई पर गंभीर सवाल उठाए है.
Kanpur Manish Gupta Death Case: उत्तर प्रदेश में गोरखपुर में कानपुर के बिजनेसमैन मनीष गुप्ता (Manish Gupta Death Case) की कथित पुलिस पिटाई से हुए मौत के मामले में गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath, Uttar Pradesh) पीड़ित परिवार से मिलेंगे. वहीं दूसरी ओर मृतक मनीष गुप्ता की पत्नी मिनाक्षी गुप्ता (Meenakshi M Gupta, Kanpur) ने उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) की इस इस कार्रवाई पर गंभीर सवाल उठाए है.
पीड़ित परिवार का कहना है कि, करीब 6 पुलिस वालों ने मनीष गुप्ता की बेरहमी से पिटाई की जिसके बाद उनकी दर्दनाक मौत हो गई.पीड़िता परिवार ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है. यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh: कानपुर में कारोबारी मनीष गुप्ता की हत्या के बाद पत्नी ने होटल का लाइसेंस रद्द करने की मांग की
वहीं मृतक मनीष गुप्ता की पत्नी मिनाक्षी गुप्ता ने आरोप लगाते हुए कहा है कि, डीएम और एसएसपी पर भरोसा नहीं है. उन पर भी कार्रवाई होनी चाहिए. साथ ही पूरे मामले की जांच सीबीआई से करवाई जानी चाहिए. वहीं इस पहले मिनाक्षी गुप्ता ने यह भी कहा कि जब तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनकी मुलाकात नहीं हो जाती तब तक वे कुछ नहीं खाएंगी. वहीं मिनाक्षी की इस बात के बाद खबर है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जल्द ही मिनाक्षी गुप्ता और पीड़ित परिवार से मुलाकात कर आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कोई आदेश जारी कर सकते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मनीष गुप्ता की पत्नी मिनाक्षी गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मिलने आ रहे हैं. हम उनसे न्याज गुहार लगाएंगे और आरोपी पुलिस वालों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने की भी मांग करेंगे. उन्होंने कहा कि, इस पूरे मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग करेंगे. पुलिस इस मामले की निष्पक्ष जांच करेगी इसका बिल्कुल भी भरोसा नहीं हैं. उन्होंने डीएम और एसएसपी पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ एक्शन लेने की मांग की है.
बता दें कि सोशल मीडिया पर मृतक मनीष गुप्ता की पत्नी मिनाक्षी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे मुकदमा दर्ज करवाने की तहरीर लेकर पहुंची थीं. उन्होंने कहा कि डीएम एसएसपी ने बताया कि सभी पुलिसकर्मी ऑन ड्यूटी थे. ऐसे में उनपर हत्या का मुकदमा दर्ज नहीं किया जा सकता.
डीएम और एसपी के इस बयान के बाद जब मिनाक्षी गुप्ता वहीं धरने पर बैठ गई तो उन्होंने दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की बात कही. उन्होंने कहा, मुझे तीन लोगों का नाम पता था. और तीन अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी थी. मिनाक्षी ने कहा कि उनकी मांग है कि सभी पुलिसकर्मियों को नौकरी से बर्खास्त किया जाए.
बता दें कि इस मामले में बुधवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें डीएम और एसएसपी पीड़ित परिवार पर आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस न दर्ज करवाने का दबाव डालते दिख रहे थे. हालांकि बाद में रिकॉर्डिंग होता देख उनकी भाषा बदल गई. इस मामले में तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है.