Kanpur Horror: बच्चों की बेरहमी, तीन नाबालिग लड़कों ने कुत्ते के चार पिल्लों को जलाकर मार डाला

उत्तर प्रदेश के कानपुर में कुछ बच्चों की करतूत की वजह से कुत्ते के बच्चों की मौत हो गई. बच्चों की इस करतूत को लेकर एक संस्थान ने थाने में शिकायती पत्र दिया.

Photo Credits: File Image

उत्तर प्रदेश के कानपुर में कुछ बच्चों की करतूत की वजह से कुत्ते के बच्चों की मौत हो गई. बच्चों की इस करतूत को लेकर एक संस्थान ने थाने में शिकायती पत्र दिया. तीन नाबालिग लड़कों ने कानपुर के किदवई नगर इलाके के एक पार्क में कुत्ते के चार पिल्लों को जलाकर मार डाला. खबरों के मुताबिक, बेगमपुरवा इलाके के रहने वाले 8 से 10 साल की उम्र के तीन बच्चे किदवई नगर के गीता पार्क जी ब्लॉक में खेल रहे थे. दर्शकों द्वारा पकड़े गए बच्चों में से एक ने कहा कि उसका दूसरा दोस्त घर से माचिस लाया था और बाद में पिल्लों के आश्रय में आग लगा दी. UP Shocker: युवती ने गर्भपात कराने से इनकार किया तो लिव-इन पार्टनर ने उसके दो टुकड़े कर दिए.

जैसे ही लड़के ने सूखी पुआल और जूट की बोरी से बने पिल्लों के आश्रय पर जलती हुई माचिस की तीली फेंकी, उसमें आग लग गई और पिल्लों को भागने का कोई मौका नहीं मिला. शोर सुनकर स्थानीय लोगों ने पानी की बाल्टियों से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक चारों पिल्ले जिंदा जल गए.''

पुलिस प्रवक्ता ने कहा, "पिल्लों को ठंड से बचाने के लिए, स्थानीय लोगों ने पार्क में पुआल और जूट की बोरी की मदद से उनके लिए एक छोटा आश्रय बनाया था. खेलते समय, तीन बच्चों ने कथित तौर पर कुत्ते के आश्रय में आग लगा दी, जिससे चार पिल्लों की मौत हो गई."

सहायक पुलिस आयुक्त बाबूपुरवा अमरनाथ यादव ने कहा, "हमें चौंकाने वाली घटना के बारे में पता चला है. सबूतों और आवश्यक निष्कर्षों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी."

Share Now

\