कानपुर में नाबालिग गैंगरेप पीड़िता ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

कानपुर के चौबेपुर में शुक्रवार की रात एक सामूहिक बलात्कार पीड़िता ने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक (कानपुर देहात) अनुराग वत्स ने शनिवार को बताया कि 17 वर्षीय लड़की ने अपने दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

प्रतीकात्मक तस्वीर ( फोटो क्रेडिट- PTI )

कानपुर के चौबेपुर में शुक्रवार की रात एक सामूहिक बलात्कार पीड़िता ने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने यह जानकारी दी.  पुलिस अधीक्षक (कानपुर देहात) अनुराग वत्स ने शनिवार को बताया कि 17 वर्षीय लड़की ने अपने दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उस समय उसके परिजन घर पर नहीं थे. वत्स ने बताया कि लड़की कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र की रहने वाली थी.

उन्होंने बताया कि उसे पड़ोस का ही एक युवक और उसके चाचा 13 नवंबर को अगवा कर ले गए थे. उन्होंने बताया कि सनी और उसके चाचा लाला के खिलाफ लड़की के माता-पिता ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी.

यह भी पढ़ें- उन्नाव रेप पीड़िता के परिजनों से मिले बीजेपी सांसद साक्षी महाराज, कहा- अपराधियों को किया जाएगा गिरफ्तार, किसी को बख्शा नहीं जाएगा

रूरा के थाना प्रभारी सैयद मोहम्मद अब्बास ने बताया कि पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के एक दिन बाद लड़की किसी तरह अपने घर पहुंची और माता-पिता को आपबीती बताई. अब्बास ने कहा कि पीड़िता ने बताया है कि सनी और लाला ने उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया है.

Share Now

\