Kanjhawala Case: घसीटने के बाद लाश को बीच रास्ते में छोड़कर रोहिणी पहुंचे थे पांचों आरोपी, पुलिस को अब इन 2 लोगों की भी तलाश

दिल्ली पुलिस अधिकारी ने बताया, 'हम 2 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रहे हैं. हम जल्द से जल्द चार्जशीट फाइल करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिल सके.

Kanjhawala Death Case (Photo: PTI)

नई दिल्ली: कंझावला केस पर देशभर के लोगों की नजर है. यह केस 1 जनवरी से सुर्खियों में बना हुआ है. तब से लेकर अभी तक इसमें रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. आरोपियों की करतूत अब धीरे-धीरे सबके सामने आ रही है. अभी तक इस मामले में पुलिस 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है जो घटना के वक्त कार में मौजूद थे. अब पुलिस ने बताया कि 2 अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. Kanjhawala Case: अंजली की मां ने निधि को बताया झूठा, कहा- हत्या की साजिश में वह भी शामिल

कंझावला कांड को लेकर गुरुवार को दिल्ली पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और केस से जुड़ी अहम जानकारी दी. स्पेशल CP लॉ एंड ऑर्डर सागर हुड्डा ने बताया, "हमारी 18 टीम इसमें काम कर रही हैं. हमने 5 आरोपियों को गिरफ़्तार किया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में हमें पता लगा है कि इसमें 2 और लोग आशुतोष व अंकुश खन्ना शामिल हैं. हमारी टीम छापेमारी कर रही है. सागर हुड्डा ने बताया कि पांच आरोपी कस्टडी में हैं और उनके बयानों के आधार पर जो क्लू मिल रहे हैं उसको लेकर जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि आरोपियों के बयानों में काफी चीजें अलग मिली हैं.

घटना के बाद CCTV में दिखे आरोपी

दिल्ली पुलिस अधिकारी ने बताया, 'हम 2 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रहे हैं. हम जल्द से जल्द चार्जशीट फाइल करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिल सके. उन्होंने बताया कि इन 2 अन्य आरोपियों ने सबूतों से छेड़छाड़ करने की कोशिश की है और आरोपियों की मदद करने की कोशिश करते हुए गलत जानकारी दी है. सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है.

उन्होंने बताया कि हमने चश्मदीद गवाह का बयान दर्ज़ किया है. पूछताछ में पता चला कि गाड़ी दीपक नहीं अमित चला रहा था. पोस्टमॉर्टम के दौरान यौन शोषण का कोई सबूत नहीं मिला है. अंजलि की दोस्त और मामले की मुख्य गवाह निधि पहले ही बता चुकी है कि कार में बैठे लोगों ने जानबूझकर अंजलि को मारा और घसीटकर ले गए.

इस बीच एक नया CCTV फुटेज भी सामने आया है. ये फुटेज एक जनवरी सुबह 4 बजकर 33 मिनट का है. इस सीसीटीवी फुटेज में पहली बार पांचों आरोपी एक साथ नजर आ रहे हैं यह घटना के बाद का वीडियो है.

बता दें कि नए साल के जश्न के बीच राजधानी दिल्ली में एक कार से टक्कर के बाद 12 किलोमीटर तक घसीटे जाने की वजह से अंजली की दर्दनाक मौत हो गई. अगले बाएं पहिये के नीचे फंस गई थी और गाड़ी के नीचे के हिस्सों पर खून के धब्बे पाए गए हैं. रिपोर्ट के हवाले से बताया कि कार द्वारा महिला की स्कूटी को टक्कर मारे जाने के बाद पीड़िता (कार के) अगले बाएं पहिये के नीचे फंस गई. वह बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी से कंझावला तक 12 किलोमीटर तक कार के नीचे घसीटी गई.

Share Now

\