भारत की पहली महिला डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (DGP) कंचन चौधरी भट्टाचार्य (Kanchan Chaudhary Bhattacharya) का लंबी बीमारी के बाद सोमवार रात मुंबई में निधन हो गया. लंबे समय से बीमार थीं. कंचन चौधरी भट्टाचार्य ने मुंबई के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली. कंचन चौधरी भट्टाचार्य किरण बेदी के बाद वह देश की दूसरी महिला IPS थीं. उन्होंने 1973 में उन्होंने भारतीय पुलिस सेवा ज्वाइन की थी. उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कंचन चौधरी भट्टाचार्य के निधन की पुष्टि की है.
कंचन चौधरी भट्टाचार्य को साल 2004 में उत्तराखंड की पुलिस महानिदेशक के पद पर नियुक्त किया गया था. 31 अक्टूबर 2007 को कंचन चौधरी भट्टाचार्य पुलिस महानिदेशक के पद से ही रिटायर हुई थीं. जिसके बाद वे मुंबई में रहने लगी थी. रिटायरमेंट के बाद कंचन चौधरी भट्टाचार्य ने राजनीति में कदम रखा था लेकिन उन्हें यहां सफलता नहीं मिली. कंचन चौधरी भट्टाचार्य ने आम आदमी पार्टी के टिकट पर वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में हरिद्वार लोकसभा सीट लड़ी थी.
यह भी पढ़ें:- उत्तराखंड: उत्तरकाशी के टिकोची में हेलीकॉप्टर क्रैश, तीन दिन में दूसरा हादसा
Kanchan Chaudhary Bhattacharya, the first woman DGP of Uttarakhand and the country, passed away in Mumbai last night, following a brief illness. pic.twitter.com/uN84uV8tTV
— ANI (@ANI) August 27, 2019
उत्तराखंड पुलिस ने ट्वीट कर लिखा, प्रदेश की पूर्व डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (DGP) श्रीमती कंचन चौधरी भट्टाचार्य, 1973 बैच की IPS अधिकारी, जो कुछ समय से बीमार चल रही थी, के निधन पर उत्तराखंड पुलिस उनके परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उत्तराखंड पुलिस में उनके द्वारा दिए गए अभूतपूर्व योगदान को याद करती है.