Kamal Nath On Shivraj Singh Chouhan: पूर्व सीएम कमलनाथ ने मध्य प्रदेश सरकार पर बोला हमला, कहा- शिवराज सिंह चौहान हर 10 माह में करते हैं 1 लाख रोजगार देने का एलान
कमलनाथ ने आगे कहा, सरपंच धक्के खा रहा है. प्रदेश की तस्वीर आप सबके सामने है, जहां अस्पताल है वहां डॉक्टर नहीं, खंभे हैं तार नहीं, तार है बिजली नहीं, स्कूल है शिक्षक नहीं, पीने के लिए अच्छा पानी नहीं, सड़कें नहीं, कॉलेज है पर हॉस्टल नहीं, सबसे कम हॉस्टल बड़वानी जिले में हैं, जो हॉस्टल थे वह भी बंद कर दिए हैं. यह हालात हैं प्रदेश के.
बड़वानी: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणाओं पर उन्हें शिलान्यास मंत्री की संज्ञा दे डाली और तंज कसा कि वे हर 10 माह में एक लाख रोजगार देने की घोषणा करते हैं. उन्होंने कहा कि, मैं तो कहता हूं कि अतिथि शिक्षकों और संविदा कर्मचारियों के खाली पड़े पद भर लो. बड़वानी में आयोजित जनसभा में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कई बातें कही.
बड़वानी के देश के सबसे पिछड़े जिले के तौर पर पहचान होने का जिक्र करते हुए कहा, 18 साल भारतीय जनता पार्टी की सरकार रही, यहां नौजवान खड़े हैं, हमारी माता-बहनें खड़ी हैं, हमारे किसान भाई खड़े हैं, आज क्या हालात है हमारे प्रदेश का, यह बड़ी चिंता का विषय है. Gujarat Cyclone Effects: गुजरात में 80,000 बिजली के खंभे गिरे, हजार गांवों में बत्ती गुल, 71 पशुओं की हुई मौत
जब 2018 में कांग्रेस की सरकार बनी, नर्मदा सिंचाई योजना के तहत मैंने बड़वानी के लिए 1,100 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत की थी. लेकिन, शिवराज सिंह ने 18 साल में प्रदेश को चौपट राज बना दिया है. चौपट शिक्षा व्यवस्था, चौपट कृषि व्यवस्था, चौपट उद्योग व्यवस्था, चौपट सुरक्षा व्यवस्था, चौपट राशन व्यवस्था और यह चौपट सरकार है.
कमलनाथ ने आगे कहा, सरपंच धक्के खा रहा है. प्रदेश की तस्वीर आप सबके सामने है, जहां अस्पताल है वहां डॉक्टर नहीं, खंभे हैं तार नहीं, तार है बिजली नहीं, स्कूल है शिक्षक नहीं, पीने के लिए अच्छा पानी नहीं, सड़कें नहीं, कॉलेज है पर हॉस्टल नहीं, सबसे कम हॉस्टल बड़वानी जिले में हैं, जो हॉस्टल थे वह भी बंद कर दिए हैं. यह हालात हैं प्रदेश के.
राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कमलनाथ ने कहा, शिवराज ने प्रदेश को महंगाई दी, बेरोजगारी दी, भ्रष्टाचार दिया और माताओं-बहनों को उत्पीड़न दिया. कांग्रेस की सरकार बनने पर बड़वानी को सबसे ज्यादा प्राथमिकता दी जायेगी, सड़कें भी मिलेंगी, पानी भी मिलेगा और नहरें भी बनेंगी.
राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कमलनाथ ने कहा, समय आ गया है. आपको तय करना है कि भविष्य कैसे सुरक्षित रखना है. गैस सिलेंडर 500 में दूंगा, 15 सौ रुपए महिलाओं को देंगे, किसान कर्ज फिर से माफ होगा.
कमलनाथ ने कहा, शिवराज सिंह जी घोषणा करते हैं, हर 10 महीने में एक लाख लोगों को रोजगार का लाभ मिलेगा. मैं तो शिवराज सिंह से कहता हूं आप तो अतिथि शिक्षक, संविदा के खाली पदों को ही भर दीजिए. नौजवानों आपको एक बात समझनी है, हमारे बुजुर्गों की दुनिया को छोड़ दें, अब आपकी दुनिया कुछ और है. हमारे बुजुर्गों ने तो बिना बिजली, बिना सड़कों के जीवन काटा. भाजपा में भर्ती निकलती है, आवेदन कोई करता है, परीक्षा दूसरा देता है, नौकरी तीसरा करता है और वेतन लेता है चौथा. कहां घोटाला नहीं. यह तो घोटाला प्रदेश बना दिया शिवराज सिंह ने. आपके साथ खिलवाड़ किया गया है.