Kal Ka Mausam, 30 May 2025: उत्तर भारत में आंधी और बारिश का अनुमान, इन राज्यों में भी खूब बरसेंगे बादल
उत्तर प्रदेश के 60 से अधिक जिलों में गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. फतेहपुर, गोरखपुर, बस्ती, देवरिया, मऊ, कुशीनगर, बलिया जैसे जिलों में 2 जून तक मौसम सुहावना रहेगा.
Kal Ka Mausam, 30 May 2025: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, 30 मई 2025 को देश के कई हिस्सों में मौसम का मिजाज बदला-बदला रहेगा. कहीं बादलों की छांव, कहीं बारिश की ठंडी फुहारें तो कहीं अब भी चिलचिलाती गर्मी. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने चेतावनी दी है कि उत्तर-पश्चिम भारत के कई हिस्सों में अगले 4-5 दिनों तक तेज आंधी, गरज के साथ बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं. IMD के अनुसार, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश, गरज-चमक और 40–50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं.
वहीं राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में भी बिखरी हुई बारिश और आंधी का अनुमान है. मौसम विभाग ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि अगले कुछ दिन उत्तर-पश्चिम भारत के लिए संवेदनशील हैं. बारिश राहत तो देगी लेकिन तेज हवाएं, बिजली और ओले जानलेवा भी हो सकते हैं. आइए जानते हैं देशभर के कल यानी 30 मई को मौसम का मिजाज कैसा रहेगा.
उत्तर-पश्चिम भारत में अगले 4-5 दिन तेज आंधी-तूफान और बारिश का अलर्ट; पढ़ें IMD का लेटेस्ट अपडेट.
दिल्ली-NCR में आंधी बारिश
राष्ट्रीय राजधानी में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल चुका है. अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा, लेकिन हवा की नमी (ह्यूमिडिटी) और तेज हवाओं के कारण राहत की अनुभूति होगी. 31 मई को भी आंधी और बारिश के आसार बने रहेंगे. 1 जून से स्थिति सामान्य होने लगेगी.
Monsoon Update: जून में झमाझम बारिश की उम्मीद, IMD की भविष्यवाणी- इस साल होगी सामान्य से अधिक वर्षा.
उत्तर भारत में बादल और बारिश की दस्तक
उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में मानसून से पहले की गतिविधियां तेज हो गई हैं. IMD के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अगले 4-5 दिनों तक जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है. दिल्ली-एनसीआर में 29 और 30 मई को 40-50 किमी/घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और तेज बारिश हो सकती है. इन दोनों दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
पूर्वांचल और यूपी में राहत की फुहारें
उत्तर प्रदेश के 60 से अधिक जिलों में गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. फतेहपुर, गोरखपुर, बस्ती, देवरिया, मऊ, कुशीनगर, बलिया जैसे जिलों में 2 जून तक मौसम सुहावना रहेगा. 40-50 किमी/घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाएं लू की तपिश से राहत देंगी. हालांकि, आकाशीय बिजली और ओलावृष्टि की संभावना को देखते हुए सतर्कता जरूरी है.
राजस्थान में गर्मी बरकरार, लेकिन बारिश की भी उम्मीद
राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों में अभी भी तापमान 45 डिग्री तक जा रहा है. सिरोही में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई, जबकि बीकानेर, जयपुर, भरतपुर और कोटा में 29-30 मई को तेज हवा और गरज के साथ बारिश हो सकती है. हालांकि दक्षिण-पश्चिमी भागों में अभी भी भीषण गर्मी और उमस बनी रहेगी.
बिहार और पूर्वोत्तर में मानसून की आहट
केरल से चली मानसूनी लहर अब बिहार तक असर दिखा रही है. पूर्णिया, कोसी, सीमांचल और भागलपुर जिलों में 4 जून तक मानसून सक्रिय हो सकता है. इससे पहले ही 30 मई से तेज बारिश का पूर्वानुमान है. यह बारिश किसानों के लिए भी फायदेमंद साबित होगी. वहीं, पूर्वोत्तर भारत – खासकर असम, मेघालय, नागालैंड और मिजोरम में भारी से अति भारी बारिश के आसार हैं.
केरल में बारिश का अलर्ट
केरल के चार जिलों अलप्पुझा, कोट्टायम, एर्नाकुलम और इडुक्की में अगले 2-3 दिन तक भारी बारिश हो सकती है. बंगाल की खाड़ी में बने दबाव के चलते राज्य में 60 किमी/घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. समुद्र तटीय क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है.