Kal Ka Mausam, 24 June 2025: दिल्ली में एंट्री को तैयार मानसून, पहाड़ों से लेकर मैदानों तक जमकर बरसेंगे बादल; पढ़े कल कैसा रहेगा मौसम
Representational Image | PTI

Kal Ka Mausam, 24 June 2025: दक्षिण-पश्चिम मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है. मानसून ने अब उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों को भी कवर कर लिया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के ताजा अपडेट के मुताबिक, मानसून अब पूरे लद्दाख को कवर कर चुका है और हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर के अधिकांश हिस्सों और पंजाब के कुछ हिस्सों में पहुंच गया है. अगले 48 घंटों के अंदर मानसून पूरे उत्तर प्रदेश को कवर कर सकता है. वहीं, 24 जून तक राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के अधिक भागों के साथ-साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के बचे हुए भागों में मानसून के पहुंचने के लिए मौसम की परिस्थितियां उपयुक्त हैं.

Monsoon Update: बस कुछ घंटों का इंतजार, दिल्ली में कल होगी मानसून की एंट्री.

बात करें कल के मौसम की तो 24 जून को देश के अधिकांश राज्यों में झमाझम बारिश का अनुमान है. अगर दिल्ली में पहली मानसूनी बारिश 24 जून को होती है तो यह 2013 के बाद से शहर में सबसे पहले आगमन हो सकता है. आइये जानते हैं देशभर में कल कैसा रहेगा मौसम का मिजाज...

कल का मौसम दिल्ली

दिल्ली में सोमवार को हल्की बारिश ने उमस भरे माहौल से कुछ राहत जरूर दी, लेकिन झमाझम बारिश का इंतजार अभी बाकी है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में मंगलवार (24 जून) तक मानसून के पहुंचने की संभावना है. मौसम विभाग (IMD) ने 24 और 25 जून के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है. इस दौरान गरज-चमक, तेज हवाएं (30-40 किमी/घंटा) और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. आसमान आमतौर पर बादलों से घिरा रहेगा और तापमान 36 डिग्री सेल्सियस अधिकतम और 28 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तक रह सकता है.

कल का मौसम उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश में मानसून ने अपनी रफ्तार बढ़ा दी है. भारी बारिश का इंतजार कर रहे पश्चिमी यूपी के लोगों का इंतजार अब खत्म हो सकता है. 24 जून से मानसून और रफ्तार पकड़ेगा और भारी से भारी बारिश हो सकती हैं. 28 जून तक बारिश का ये सिलसिला जारी रहेगा.

कल का मौसम हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश के लिए मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. हिमाचल में 24 से 28 जून तक बारिश जारी रहेगी. 27 जून के बीच कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका है. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है.

24 जून का मौसम; IMD अपडेट

कल का मौसम राजस्थान

मानसून ने राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में दस्तक दे दी है. 24 जून को कोटा, भरतपुर, जयपुर संभाग में भारी बारिश हो सकती है. 25 से 27 जून के बीच बीकानेर संभाग में आंधी और बारिश के आसार हैं.

कल का मौसम गुजरात

गुजरात में मानसून ने पिछले 24 घंटों में जमकर कहर बरपाया है. गुजरात के 159 तालुकों में पिछले 24 घंटों में भारी बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने अमरेली, भावनगर, नवसारी और वलसाड के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जबकि राजकोट, जूनागढ़, सूरत, वडोदरा सहित अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी है. जलभराव और यातायात की समस्या कई क्षेत्रों में देखने को मिल रही है. मौसम विभाग ने बारिश के चलते मछुआरों को अगले पांच दिनों तक समुद्र में न जाने की सलाह दी है.

कल का मौसम महाराष्ट्र

महाराष्ट्र के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश का दौर जारी है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, अगले पांच दिन इसी तरह बरसात बनी रहेगी, इसके बाद बारिश की तीव्रता में कमी आ सकती है.

कल का मौसम मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश में तेज बारिश का दौर शुरू है. प्रदेश के कई जिलों में पिछले 24 घंटे से झमाझम बारिश हो रही है. मानसून लगातार सक्रिए होने से मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने कई जिलों एक लिए रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने कहा कि 27 जून तक मध्य प्रदेश में भारी से बहुत भारी वर्षा जारी रहने की संभावना है.

कल का मौसम पंजाब

पंजाब में मानसून की एंट्री हो गई. रविवार को करीब एक सप्ताह पहले ही पठानकोट के रास्ते मानसून प्रदेश में दाखिल हुआ. मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों में मानसून पंजाब के कुछ और हिस्सों को कवर कर लेगा. विभाग ने सोमवार से अगले छह दिन पंजाब में कई जगहों पर तेज आंधी तूफान के साथ भारी बारिश पड़ने का अलर्ट जारी किया है.

कल का मौसम उत्तराखंड

उत्तराखंड के कई जिलों में कल बारिश का अनुमान है. मौसम विज्ञान विभाग ने 26 जून तक राज्य के देहरादून, नैनीताल, टिहरी, चंपावत में कहीं-कहीं पर भारी वर्षा होने की संभावना जताई है. मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार देहरादून और नैनीताल जिले के कुछ क्षेत्रों में भारी से भारी बारिश की संभावना है, इसके अलावा टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, चम्पावत, अल्मोड़ा और बागेश्वर जिले के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश होगी.