दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा- मेट्रो चलाने के लिए तैयार है दिल्ली सरकार
राजधानी दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मीडिया के साथ बातचीत करते हुए कहा कि, 'लॉकडाउन के दौरान मेट्रो के जितने भी हमारे ट्रैक और रूट हैं उन पर हमने एक-एक ट्रेन को चलाकर देखा है, ताकि सिस्टम चलता रहे. जो ट्रेन नहीं चली हैं उनकी पूरी जांच की जाएगी और सर्टिफिकेट दिया जाएगा. दिल्ली मेट्रो को चलाने का फैसला केंद्र सरकार का होगा.'
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत (Kailash Gahlot) ने मीडिया के साथ बातचीत करते हुए कहा कि, 'लॉकडाउन के दौरान मेट्रो के जितने भी हमारे ट्रैक और रूट हैं उन पर हमने एक-एक ट्रेन को चलाकर देखा है, ताकि सिस्टम चलता रहे. जो ट्रेन नहीं चली हैं उनकी पूरी जांच की जाएगी और सर्टिफिकेट दिया जाएगा. दिल्ली मेट्रो को चलाने का फैसला केंद्र सरकार का होगा.'
इसके अलावा उन्होंने आगे कहा कि , 'हर स्टेशन पर थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी. नोटों के इस्तेमाल को प्रोत्साहित नहीं किया जाएगा. अगर किसी स्टेशन पर भीड़ होती है तो एंट्री बंद कर दी जाएगी. प्रमुख स्टेशन को ही खोला जाएगा ताकि पूरी मैन पावर लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग बनाई जा सके. बता दें कि राजधानी दिल्ली में महाराष्ट्र, तमिलनाडु और गुजरात के बाद कोरोना वायरस के सर्वाधिक सक्रिय मरीज हैं.
वहीं दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने भी कहा है कि दिल्ली एनसीआर में मेट्रो रेल सेवाओं को फिर से शुरू करने का निर्णय सरकार द्वारा लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस के चलते वैश्विक अर्थव्यवस्था को हो सकता है 8,800 अरब डॉलर का नुकसान: एडीबी
बता दें कि राजधानी दिल्ली में इस जानलेवा वायरस से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या फिलहाल 8 हजार 4 सौ 70 है. इसके अलावा राज्य में इस महामारी से अबतक 1 सौ 15 लोगों की मौत हो चुकी है. प्रदेश वासियों के लिए राहत भरी खबर यह है कि इस जानलेवा वायरस से अबतक 3 हजार 45 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.
वहीं देश में अबतक इस महामारी के 81 हजार 9 सौ 70 मामले सामने आ चुके हैं. इसमें से अब भी 51 हजार 4 सौ 1 मरीज सक्रिय हैं. इसके अलावा इस जानलेवा वायरस से अबतक 2 हजार 6 सौ 49 लोगों की मौत हो चुकी है. देश वासियों के लिए राहत भरी खबर यह है कि इस जानलेवा वायरस से अबतक 27 हजार 9 सौ 20 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.