नई दिल्ली. वरिष्ठ पत्रकार कुलदीप नैयर का 95 साल की उम्र में आज निधन हो गया. कुलदीप नैयर दिल्ली के एक अस्पताल के आईसीयू में बीते तीन दिनों से भर्ती थे. उन्होंने बुधवार की रात करीब साढ़े बारह बजे अंतिम सांस ली. वहीं उनके निधन के बाद पत्रिकारिता जगत में शोक की लहर फैल गई है. कुलदीप नैयर का दोपहर एक बजे के करीब लोधी रोड पर स्थित घाट में अंतिम संस्कार होगा.
काफी दशकों कुलदीप नैयर देश के पत्रकारिता क्षेत्र में सक्रिय थे. कुलदीप नैयर ने कई किताबें भी लिखी थीं. कुलदीप नैयर बतौर भारत सरकार के प्रेस सूचना अधिकारी के पद पर कई साल तक कार्य किया. वहीं कुलदीप नैयर को अगस्त, 1997 में राज्यसभा के मनोनीत सदस्य के रूप में निर्वाचित किया गया था. कुलदीप नैयर को पत्रकारिता में आजीवन उपलब्धि के लिए 23 नवम्बर, 2015 को रामनाथ गोयनका स्मृ़ति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
Veteran journalist Kuldeep Nayyar passed away last night in a Delhi hospital. He was 95 years old. pic.twitter.com/SSD99EHwRv
— ANI (@ANI) August 23, 2018
बता दें कि कुलदीप नैयर का जन्म सियालकोट में 14 अगस्त 1924 में हुआ था. कुलदीप नैयर ने लॉ की डिग्री लाहौर में ली थी. उन्होंने यूएसए से पत्रकारिता की डिग्री ली और दर्शनशास्त्र से पीएचडी किया था. साल 1990 में उन्हें ग्रेट ब्रिटेन में उच्चायुक्त नियुक्त किया गया था. कुलदीप नैयर द एक्सप्रेस ट्रिब्यून पाकिस्तान, डॉन पाकिस्तान, डेक्कन हेराल्ड (बेंगलुरु), द डेली स्टार, द संडे गार्जियन, द न्यूज, द स्टेट्समैन, प्रभासाक्षी सहित 80 से अधिक समाचार पत्रों के लिए 14 भाषाओं में कॉलम और ऑप-एड लिखते थे.