सबरीमाला विवाद: उग्र प्रदर्शन के बाद बिना दर्शन किए लौटी महिलाएं, पुलिस बैकफुट पर

इसी बीच शुक्रवार को सबरीमाला मंदिर में प्रवेश के लिए जा रहीं पत्रकार कविता जक्कल और महिला कार्यकर्ता रेहाना फातिमा अब मंदिर से लौट रही हैं. केरल आईजी एस श्रीजीत ने कहा, हमने महिला श्रद्धालुओं से वहां की स्थिति के बारे में बताया. अब वे लोग यहां से लौट रही हैं.

नई दिल्ली: केरल के सबरीमाला मंदिर को लेकर विरोध प्रदर्शन और तेज होता जा रहा है. मंदिर के कपाट खुलने के तीसरे दिन बाद लगातार यह प्रदर्शन जारी है. इसी बीच शुक्रवार को सबरीमाला मंदिर में प्रवेश के लिए जा रहीं पत्रकार कविता जक्कल और महिला कार्यकर्ता रेहाना फातिमा अब मंदिर से लौट रही हैं. केरल आईजी एस श्रीजीत ने कहा, हमने महिला श्रद्धालुओं से वहां की स्थिति के बारे में बताया. अब वे लोग यहां से लौट रही हैं. अब हमलोग उन्हें यहां से ले जा रहे हैं. उन्होंने लौटने का फैसला किया है.

ताजा जानकारी के अनुसार, गुस्साए श्रद्धालुओं ने मंदिर के मुख्य कपाट को ब्लॉक कर दिया है और महिलाओं को अंदर जाने से रोक दिया है. स्थिति पर नियंत्रण के लिए केरल के गवर्नर के. सताशिवम ने केरल पुलिस से रिपोर्ट मांगी है. केरल के डीजीपी जल्द ही गवर्नर से मुलाकात करेंगे.

आईजी एस श्रीजीत के बुलावे पर पत्रकार कविता जक्कल और महिला कार्यकर्ता रेहाना फातिमा उनसे मिलने पहुंची हैं. दोनों महिलाएं पुलिस की निगरानी में सबरीमाला मंदिर में प्रवेश के लिए शुक्रवार सुबह को चली थीं.

वहीं सबरीमाला मंदिर के मुख्य पुजारी ने कहा है कि वो मंदिर को बंद करने के लिए मजबूर हो जाएंगे अगर हर आयु की महिलाओं को प्रवेश कराया जाएगा. पुजारियों ने सुबह की पूजा पूरी कर ली है. लेकिन इस बात पर असमंजस की स्थिति है कि वर्तमान हाल को देखते हुए शाम की पूजा होगी या नहीं. सबरीमाला: लगातार तीसरे दिन मंदिर के बाहर हंगामा जारी, प्रवेश द्वार के पास पहुंची 2 महिलाएं

इंस्पेक्टर जनरल (आईजी) एस श्रीजीत ने श्रद्धालुओं से कहा है कि पुलिस सबरीमाला में कोई मुद्दा नहीं उठाएगी और हम आपके साथ या भक्तों के साथ टकराव नहीं चाहते हैं. हम केवल कानून का पालन कर रहे हैं. मैं उच्च अधिकारियों के साथ चर्चा कर रहा हूं और यहां कि स्थिति के बारे में उन्हें जानकारी दूंगा.

वहीं सूत्रों से यह भी खबर मिली है कि सबरीमाला मंदिर में प्रवेश के लिए जा रही दो महिलाओं में एक सामाजिक कार्यकर्ता रेहाना फातिमा के घर पर लोगों ने तोड़-फोड़ की है. पुलिस ने बताया कि मोटर बाइक से आए दो लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया. घटना सुबह की है.

Share Now

\