JNU हिंसा: जेएनयू में शीतकालीन सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख 15 जनवरी तक बढ़ी, कैम्पस में जारी विवाद के चलते लिया गया फैसला 

राजधानी दिल्ली के जेएनयू में हुईं हिंसा के बाद से लगातार बयानबाजी जारी है. छात्र लगातार जेएनयू के वीसी को हटाने की मांग कर रहे हैं. इसी बीच जेएनयू प्रशासन की तरफ से शीतकालीन सत्र के दौरान रजिस्ट्रेशन को लेकर एक बड़ा फैसला लिया गया है. जानकारी के अनुसार जेएनयू में शीतकालीन सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख 15 जनवरी तक बढ़ा दी गई है, कैम्पस में जारी विवाद के चलते प्रशासन की ओर से यह फैसला लिया गया है.

जेएनयू में छात्र बढ़ी फीस के खिलाफ विरोध करते हुए (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली के जेएनयू में हुईं हिंसा के बाद से लगातार बयानबाजी जारी है. छात्र लगातार जेएनयू के वीसी को हटाने की मांग कर रहे हैं. इसी बीच जेएनयू प्रशासन की तरफ से शीतकालीन सत्र के दौरान रजिस्ट्रेशन को लेकर एक बड़ा फैसला लिया गया है. जानकारी के अनुसार जेएनयू में शीतकालीन सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख 15 जनवरी तक बढ़ा दी गई है, कैम्पस में जारी विवाद के चलते प्रशासन की ओर से यह फैसला लिया गया है.

वही दूसरी तरफ जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र नए शैक्षणिक सत्र की फीस भरने के लिए तैयार हैं. हालांकि छात्रों ने बढ़ी हुई हॉस्टल फीस का बहिष्कार जारी रखने का निर्णय लिया हुआ है. इसी के चलते छात्रों का कहना है कि जब तक बढ़ी हुई फीस पूरी तरह से वापस नहीं ली जाती, तब तक उनकी तरफ से विरोध जारी रहेगा. यह भी पढ़े-जेएनयू छात्र शीतकालीन सत्र की फीस भरेंगे, छात्रावास शुल्क नहीं देंगे

ANI का ट्वीट-

ज्ञात हो कि जेएनयू प्रशासन ने अपने बयान में यह भी कहा है कि बुधवार तक शीतकालीन सत्र के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराने वाले छात्रों पर लेट फीस भरने का जुर्माना नहीं लगेगा.इससे पहले जेएनयू की तरफ से रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 13 जनवरी तय की गई थी.

उल्लेखनीय है कि जेएनयू में शनिवार को छात्रों की एक बैठक के बाद शीतकालीन सत्र के लिए शीतकालीन सत्र के लिए फीस जमा करने का निर्णय लिया गया. इस फैसले की जानकारी छात्रों को मोबाइल मैसेज के जरिए दी गई है.

Share Now

\