जेएनयू की सेकेंड वर्षीय छात्रा के साथ एक कैब ड्राइवर ने बलात्कार किया और तीन घंटे तक गाड़ी घुमाता रहा. ये घटना शुक्रवार 2 अगस्त की है. छात्रा ने पुलिस को बताया कि उसने करीब आठ बजे मंदिर मार्ग से कैब ली. युवती के अनुसार ड्राइवर ने उसे कुछ खाने को दिया जिसके बाद उसे होश नहीं रहा और उसका रेप किया. युवती के अनुसार बलात्कार के बाद आरोपी गाड़ी करीब तीन घंटे तक दिल्ली की सड़कों पर घुमाता रहा और एक पार्क में लाकर उसे फेंक दिया. लड़की ने बयान में बताया कि 2 अगस्त को उसके दोस्त का जन्मदिन था, बर्थडे पार्टी में शामिल होने के लिए उस दिन वो कनॉट प्लेस गई थी, रात में जब वो वहां से लौट रही थी तब उसके साथ ये घटना हुई.
लड़की को फेंकने के बाद आरोपी फरार हो गया. रात भर लड़की पार्क में बेहोश हालत में पड़ी थी. कुछ लोकल लोगों ने उसे देखा और अस्पताल में भर्ती कराया. मेडिकल जांच के बाद लड़की के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई. इलाज के बाद लड़की को होस्टल पहुंचाया गया, जिसके उसने घटना की जानकारी होस्टल प्रबंधन को दी. मामले की रिपोर्ट वसंत कुंज पुलिस स्टेशन में दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आरोपी की तलाश कर रही है.
Delhi Commission for Women: We've taken suo-moto cognizance of the case where 21-yr-old girl was allegedly raped by a cab driver. It's reported that victim was drugged&then raped in car&driver drove around for over 3 hrs.She was then allegedly dumped in a park&was found by locals pic.twitter.com/8nT76SP5FA
— ANI (@ANI) August 6, 2019
दिल्ली महिला आयोग ने इस घटना के लिए पुलिस को ठहराया जिम्मेदार:
Delhi Commission for Women: It's a shocking incident where a girl was raped due to apparent lack of police patrolling on Delhi roads. We have asked Delhi Police to provide a detailed status report along with copy of FIR© of route map driven by cab for 3 hrs, latest by 09 Aug. https://t.co/ZlMvEwdXf4
— ANI (@ANI) August 6, 2019
यह भी पढ़ें: दिल्ली: ट्यूशन मास्टर ने छात्रा के साथ बार-बार किया रेप, कोर्ट ने सुनाई 20 साल जेल की सजा
बता दें कि इस मामले का संज्ञान दिल्ली महिला आयोग ने ले लिया है. दिल्ली महिला आयोग ने कहा कि यह एक चौंकाने वाली घटना है, दिल्ली की सड़कों पर पुलिस की पेट्रोलिंग की कमी के कारण एक लड़की के साथ बलात्कार हुआ. महिला आयोग ने दिल्ली कैब ड्राइवर द्वारा तीन घन्टे तक दिल्ली की सड़कों पर चलाई गाड़ी का रूट मैप और एफआईआर कॉपी की मांग की है.