JNU पूर्व छात्रा शेहला रशीद ने राजनीति से लिया संन्यास, कहा- एक्टिविस्ट के तौर पर कश्मीर के लिए लड़ती रहूंगी
दिल्ली जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी की पूर्व छात्रा शेहला रशीद पूर्व आईएएस अधिकारी शाह फैसल की पार्टी 'जम्मू एंड कश्मीर पीपुल्स' पार्टी को छोड़ राजनीति से संन्यास लेने को लेकर ऐलान किया है
श्रीनगर: दिल्ली जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) की पूर्व छात्रा शेहला रशीद (Shehla Rashid) पूर्व आईएएस (IAS) अधिकारी शाह फैसल (Shah Faisal) की पार्टी 'जम्मू एंड कश्मीर पीपुल्स' पार्टी को छोड़ राजनीति से संन्यास लेने को लेकर ऐलान किया है. उन्होंने अपने बयान में कहा कि मैं कश्मीरियों के साथ हो रहे अत्याचार को बर्दाश्त नहीं कर सकती हैं. उन्होंने कहा कि वह एक एक्टिविस्ट के तौर पर पर ही कश्मीर के लोगों के लिए काम करती रहेगीं. बता दें कि जम्मू कश्मीर में 24 अक्टूबर को ब्लॉक डेवलपमेंट काउंसिल (BDC) चुनाव होने होने वाला है. जो वह चुनाव से ठीक दो हफ्ते पहले वह राजनीति छोड़ने का ऐलान किया है.
शेहला रशीद कश्मीर के लोगों के साथ मोदी सरकार के रुख को लेकर पहली सरकार बनाने के बाद से ही आलोचना करती रही हैं. लेकिन जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में कन्हैया कुमार द्वारा भारत के खिलाफ नारा लगाने के बाद से ही वह सुर्खियों में थी. लेकिन इसी साल 5 अगस्त को जब केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का ऐलान किया तो कश्मीर के नेताओं के साथ शेहला रशीद ने भी विरोध जताया था. जिसके बाद उनके खिलाफ सेना खिलाफ गलत ट्वीट करने को लेकर देशद्रोह का मामला भी दर्ज हुआ. यह भी पढ़े: देशद्रोह का मामला दर्ज होने पर शेहला रशीद की सफाई, कहा-बतौर राजनीतिक कार्यकर्ता मैंने किया अपना काम, ट्वीट कर बोली-कश्मीर के लिए लड़ें
बता दें कि इस साल मार्च महीने में शेहला रशीद ने पूर्व आईएएस अधिकारी शाह फैसल की पार्टी 'जम्मू एंड कश्मीर पीपुल्स' पार्टी को ज्वॉइन किया था. उनकी तरफ से ऐलान किया गया था वे पार्टी से जुड़कर कश्मीर के लोगों को न्याय दिलाएंगी.