जम्मू कश्मीर (J&K) के अनंतनाग(Anantnag) में आतंकियों (Terrorist) ने घात लगाकर सीआरपीएफ (CRPF) की 96वीं बटालियन पर हमला किया. इस हमले में आतंकियों ने जवानों पर ग्रेनेड का इस्तेमाल किया. वहीं इस आतंकी हमले में दो जवान और पांच नागरिक घायल हो गए. जिसके बाद घायल लोगों को सिविल अस्पताल भर्ती कराया गया है. फिलहाल सभी खतरे से बाहर हैं. वहीं सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर के सर्च शुरू कर दिया है.
इससे पहले कुलगाम जिले में बुधवार को एक ग्रेनेड हमले में तीन नागरिक घायल हो गए थे. पुलिस ने बताया था कि दमहल हांजीपोरा इलाके में आतंकवादियों ने पुलिस के एक दल पर ग्रेनेड फेंका. जिसमें तीन लोग घायल हो गए थे. बता दें कि पिछले 24 घंटे में दक्षिण कश्मीर में यह दूसरा ग्रेनेड हमला है. घाटी में पिछले कुछ दिनों से ग्रेनेड हमलों में तेजी आई है.
यह भी पढ़ें:- चीन-पाक की अब खैर नहीं, भारत में बन रहा है ऐसा लड़ाकू विमान जो आकाश में छुपकर करेगा दुश्मनों का खात्मा
J&K: A terrorist lobbed grenade at CRPF & J&K police pesonnel near Shairbagh police station in Anantnag, today. 2 CRPF personnel and 3 civilans suffered splinter injuries, shifted to civil hospital in Janglat Mandi, their condition is stable. https://t.co/ziK3wOaXTW
— ANI (@ANI) January 31, 2019
गौरतलब हो कि इस साल की शुरुवात से घाटी में आतंकी हमले बढ़ गए हैं. इसी 25 जनवरी से लेकर अब तक 20 से अधिक ग्रेनेड हमले हो चुके हैं. जिसकी जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली है. फिलहाल इस घटना के बाद सेना ने नाकेबंदी कर के सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. वहीं पिछले साल में सुरक्षाबलों ने बड़े पैमाने पर आतंकियों का खात्मा कर उनके मन में खौफ भर दिया है.