श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों ने गैर स्थानीय मजदूर को निशाना बनाया. इस आतंकी हमले के बाद के बाद पुलवामा में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने के नौपोरा इलाके में उत्तर प्रदेश के एक मजदूर पर गोलीबारी की जिससे वो घायल हो गया. घायल अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया. मृतक मजदूर उत्तर प्रदेश का रहने वाला था. पुलिस ने कहा कि उत्तर प्रदेश के एक प्रवासी श्रमिक की आज जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. J&K: रातभर गोलीबारी और करता रहा पाकिस्तान... सुबह होने पर लोगों ने बताई डर की दास्तान | Video.
कश्मीर जोन पुलिस ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कहा, "आतंकवादियों ने पुलवामा के तुमची नौपोरा इलाके में यूपी के मुकेश नामक एक मजदूर पर गोलीबारी की, जिसने बाद में दम तोड़ दिया. इलाके की घेराबंदी कर दी गई है." पिछले 24 घंटों में पुलवामा में यह दूसरा आतंकी हमला था. इंस्पेक्टर मसरूर अहमद वानी को रविवार को ईदगाह इलाके में क्रिकेट खेलते समय तीन गोलियां मारी गईं.
पुलवामा में बढ़ाई गई सुरक्षा
#WATCH | J&K: Security tightened in Pulwama as terrorists fired upon one labourer in the Tumchi Nowpora area, who later succumbed to his injuries. pic.twitter.com/waq7XVKqfs
— ANI (@ANI) October 30, 2023
हमलों के बाद सुरक्षा बलों ने पुलवामा और जम्मू-कश्मीर के अन्य हिस्सों में वाहनों और पैदल चलने वालों की जांच तेज कर दी है. श्रीनगर के सभी प्रमुख चौराहों के साथ-साथ शहर के निकास बिंदुओं पर मोबाइल वाहन चौकियां स्थापित की गई हैं.
इसके साथ ही सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए एक आतंकवादी को मार गिराया. अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि केरन सेक्टर के जुमागुंड इलाके में घुसपैठ की कोशिश रविवार रात को विफल कर दी गई. सोमवार सुबह इलाके की तलाशी के दौरान एक आतंकवादी का शव बरामद किया गया. अधिकारियों के मुताबिक, इलाके में तलाश अभियान जारी है.