श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के पम्पोर पुलिस स्टेशन से एसपीओ इरफान अहमद डार मंगलवार से लापता हैं. अहमद डार के पास AK 47 राइफल भी थी. वहीं इस बात की जानकारी मिलने के बाद पुलिस एसपीओ अहमद डार की तलाश में जुट गई है. फिलहाल अभी तक पुलिस को इस मामलें में कोई सफलता नहीं मिली है. न तो एसपीओ डार कोई पता चला है और नहीं उनकी रायफल AK 47 मिली है.
बता दें कि अहमद के लास्ट लोकेशन के आधार पर सेना ने कई इलाकों में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. लेकिन अभी तक उन्हें कोई कामयाबी नहीं मिली है. इससे पहले सोमवार को भी दो पुलिस के अधिकारी मोहम्मद राही और गुलाम मोइउद्दीन भी अपने रायफल के साथ गायब होने की खबर सामने आई थी.
#JammuAndKashmir: A Special Police Officer goes missing after reportedly leaving from Pampore police station with an AK-47 rifle. More details awaited. pic.twitter.com/wXRytXINTl
— ANI (@ANI) June 27, 2018
गौरतलब हो कि इससे पहले भी कई पुलिस के जवानों को गायब होने का मामला सामने आ चूका है. अप्रैल माह में मीर इदरीश सुल्तान नामक एक हवलदार शोपियां जिले से गायब हो गया था. जिसके कुछ दिनों बाद यह पता चला कि उसने पुलिस का साथ छोड़ आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन से जुड़ गया.