J&K: कुलगाम मुठभेड़ में एक जवान और एक नागरिक घायल, आतंकियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी

पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में सेना का एक जवान और एक नागरिक घायल हो गया. इलाके में अभी तलाश जारी है. दो आतंकवादी मौके से फरार बताये जा रहे हैं. घायल व्यक्ति के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है. बताया जा रहा है कि घायल शख्स आम नागरिक है.

भारतीय सेना (Photo Credits: PTI)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम (Kulgam) में शुक्रवार को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिसने बताया, “कुलगाम के रेडवानी इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है. पुलिस और सुरक्षाबल अपना काम कर रहे हैं, और विवरण का इंतजार है,” इस मुठभेड़ में एक जवान और एक नागरिक के घायल होने की खबर है. Jammu and Kashmir: स्वतंत्रता दिवस पर जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की घोषणा करें प्रधानमंत्री- कांग्रेस. 

पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में सेना का एक जवान और एक नागरिक घायल हो गया. इलाके में अभी तलाश जारी है. दो आतंकवादी मौके से फरार बताये जा रहे हैं. घायल व्यक्ति के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है. बताया जा रहा है कि घायल शख्स आम नागरिक है.

सर्च ऑपरेशन जारी 

पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद कुडवानी में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया. जानकारी के मुताबिक जैसे ही बलों की संयुक्त टीम संदिग्ध स्थान पर पहुंची, छिपे हुए आतंकवादियों ने जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों पर गोलियां चला दीं और मुठभेड़ शुरू हो गई.

रिपोर्ट्स के मुताबिक घेराबंदी में दो आतंकवादी फंसे हुए थे. अभियान के दौरान दोनों आतंकी मौके से फरार होने में कामयाब रहे. हालांकि उनकी तलाशी के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

Share Now

\