जम्मू कश्मीर: सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, बडगाम में आतंकी अड्डे का भंडाफोड़, लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी जहूर वानी गिरफ्तार
आतंकी जहूर वानी लश्कर के एक बड़े आतंकियों का करीबी सहयोगी बताया जाता है. वह आतंकियों की टीम को ट्रांसपोर्टेशन, छिपने की जगह और सामान मुहैया कराता था. जहूर वानी के एक गुफानुमा ठिकाने में बड़ी संख्या में गोलाबारूद और हथियार रखे हुए थे.
सुरक्षाबलों को कश्मीर घाटी में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. सुरक्षाबलों ने बडगाम (Badgam) के अरिजाल खानसाहिब (Arizal Khansaib) इलाके में आतंकी अड्डे का भंडाफोड़ करते हुए लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के आतंकी जहूर वानी (Zahoor Wani) को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक, सेना ने उसके पास से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए हैं. यह आतंकी ठिकाना उसके घर से महज 200-300 मीटर की दूरी पर था.
आतंकी जहूर वानी लश्कर के एक बड़े आतंकियों का करीबी सहयोगी बताया जाता है. वह आतंकियों की टीम को ट्रांसपोर्टेशन, छिपने की जगह और सामान मुहैया कराता था. जहूर वानी के एक गुफानुमा ठिकाने में बड़ी संख्या में गोलाबारूद और हथियार रखे हुए थे. यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: जनवरी से लेकर अब तक 27 ऑपरेशन में 3 टॉप कमांडर समेत 64 आतंकी ढेर.
जांच के दौरान, खानसाहिब इलाके के 4 अन्य आतंकी साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया. वे लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों को रसद समर्थन और छिपने की जगह मुहैया कराते थे. यह समूह पिछले कुछ महीनों से इस क्षेत्र में सक्रिय था. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पूरे मामले में केस दर्ज कर लिया है. सेना की कार्रवाई जारी है.
आतंकी जहूर वानी गिरफ्तार-
इससे पहले मंगलवार 12 मई को जम्मू-कश्मीर की अवंतीपोरा पुलिस ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के मददगार के मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था. ये मददगार आतंकियों को रसद, हथियार, गोला-बारूद व अन्य सामग्री पहुंचने के साथ ही उन्हें रहने की जगह भी दिया करते थे. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकियों के चार मददगारों को गिरफ्तार किया था.
इससे दो दिन पहले कुलगाम में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी जिसके बाद पुलिस की एक जॉइंट टीम ने आतंकियों की तलाशी में पूरे इलाके में बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया. जॉइंट टीम ने संदिग्ध जगह की ओर से जैसे ही बढ़ना शुरू किया, आतंकियों ने गोलियां बरसानी शुरू कर दी. हाल ही में कश्मीर का मोस्ट वॉन्टेड आतंकी और हिज्बुल मुजाहिदीन का टॉप कमांडर रियाज नायकू (Riyaz Naikoo) पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मार गिराया था.