J&K Fire Breaks: जम्मू, कश्मीर के कठुआ में दर्दनाक हादसा, घर में आग लगने से दो बच्चों समेत 6 लोगों की मौत
जम्मू के कठुआ स्थित शिवानगर शहर में बुधवार को दुखद हादसे में छह लोगों की जान चली गई. कठुआ के जीएमसी अस्पताल के चिकित्सक के मुताबिक घर में आग लग गई थी जिसमें दम घुटने से सभी की मौत हो गई.
कठुआ, 18 दिसंबर : जम्मू के कठुआ स्थित शिवानगर शहर में बुधवार को दुखद हादसे में छह लोगों की जान चली गई. कठुआ के जीएमसी अस्पताल के चिकित्सक के मुताबिक घर में आग लग गई थी जिसमें दम घुटने से सभी की मौत हो गई. मरने वालों में दो बच्चे भी शामिल हैं.वहीं, आग लगने की सूचना मिलने के बाद मौके पर दमकल विभाग के कर्मचारी पहुंचे.
कठुआ जीएमसी अस्पताल के डॉ. सुरिंदर अत्री ने कहा, “यह एक दुखद घटना है. यह आग रेंटेड हाउस में लगी है. हमारे असिस्टेंट मैट्रन तीन चार महीने पहले रिटायर हुई थीं. किराए के मकान में ही यह घटना घटी. इस घटना में कुल छह लोगों की जान चली गई. बचे हुए तीन लोग अभी खतरे से बाहर हैं. कहा जा रहा है कि उनके घर में किसी प्रकार की जोत या आग जलती थी, जिससे फर्नीचर और अन्य सामग्री में आग लग गई. यह आग पूरी तरह से उनके कमरे में फैल गई और इसका असर उनके आसपास के कमरे पर भी पड़ा, जिससे घबराहट और धुएं से ही मौत हो गई.” यह भी पढ़ें : Moradabad Road Accident: तेज रफ्तार बोलेरो ने पति-पत्नी और 2 मासूमों बच्चों को कुचला, मौके पर 4 की मौत
उन्होंने आगे कहा, “इस घटना में जलने के कोई स्पष्ट संकेत नहीं मिले हैं, बल्कि धुएं के कारण हुई दम घुटने की वजह से यह हादसा हुआ. यह सब एक ही कमरे में सोते हुए हुआ. यह घटना रात लगभग 2:21 बजे के आसपास हुई. फोन पर उन्हें इस घटना की सूचना दी गई. कॉल के बाद तुरंत प्रशासन और पुलिस से संपर्क किया गया और बाद में लोग अस्पताल लाए गए. अस्पताल पहुंचने पर छह लोगों की मृत्यु हो चुकी थी. इनमें से एक व्यक्ति हाल ही में मेडिकल विभाग से रिटायर हुआ था. मरने वालों में असिस्टेंट मैट्रन का पति, उनकी एक बेटी जो अविवाहित थी, और उनके भाई के दो बच्चे शामिल थे.” उन्होंने आगे कहा, “इसके अलावा, उनकी एक और बेटी, एक बेटा और बहन का परिवार भी इस घटना में प्रभावित हुआ था. यह घटना परिवार के लिए बहुत बड़ी क्षति भी है.”