J&K Exit Poll Results 2024 Live Updates: जम्मू रीजन में बीजेपी का जादू, 27-31 सीटें मिलने का अनुमान

2019 में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद यह पहला विधानसभा चुनाव है, जो तीन चरणों में सम्पन्न हुआ. 18 सितंबर, 25 सितंबर, और 1 अक्टूबर को मतदान के तीन चरण पूरे हुए और अब सभी को चुनावी परिणामों का इंतजार है.

05 Oct, 19:05 (IST)

आजतक और सी-वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक जम्मू की 43 सीटों में से नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस को संयुक्त रूप से 11-15 सीट, बीजेपी को 27-31 सीट और पीडीपी को 02 सीटें मिलने का अनुमान है.

05 Oct, 18:56 (IST)

जम्मू क्षेत्र की 43 सीटों में से BJP को 27-31 सीट का अनुमान, कांग्रेस+NC को 11-15 सीटें मिलने का अनुमान है.

05 Oct, 18:34 (IST)

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में 90 सीटों के लिए वोटिंग हुई थी. अब चुनावी नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे. इससे पहले कुछ ही देर में एग्जिट पोल के नतीजे आने हैं.


J&K Exit Poll Results 2024 Live Updates: जम्‍मू-कश्‍मीर विधानसभा चुनावों को लेकर सभी की नजरें एग्जिट पोल के नतीजों पर टिकी हैं. कई सालों बाद यहां चुनाव हुए हैं और जनता का उत्साह इस बार देखने लायक था. 2019 में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद यह पहला विधानसभा चुनाव है, जो तीन चरणों में सम्पन्न हुआ. 18 सितंबर, 25 सितंबर, और 1 अक्टूबर को मतदान के तीन चरण पूरे हुए और अब सभी को चुनावी परिणामों का इंतजार है.

आज शाम 6:30 बजे से एग्जिट पोल के नतीजे आने शुरू हो जाएंगे, जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकेगा कि आखिर जनता ने किसे अपना अगला नेता चुना है और कौनसी पार्टी सरकार बनाने जा रही है.

चुनाव में जबरदस्त मतदान

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में इस बार 63.45% मतदान दर्ज किया गया, जो पिछले लोकसभा चुनावों की तुलना में अधिक है. तीनों चरणों में जनता ने भारी संख्या में हिस्सा लिया, जहां पहले चरण में 61.38%, दूसरे चरण में 57.31%, और अंतिम चरण में 69.65% मतदान हुआ.

यह चुनाव खास इसलिए भी है क्योंकि 75 वर्षों से मताधिकार से वंचित पश्चिमी पाकिस्तान के शरणार्थियों, वाल्मीकि समुदाय, और गोरखा समुदाय के लोगों ने इस बार पहली बार वोट डाला.

कौनसी पार्टियां हैं मैदान में?

इस चुनाव में चार प्रमुख पार्टियों के बीच कड़ी टक्कर देखी जा रही है. नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन में हैं, जबकि पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रमुख दावेदारों में से हैं. जनता का भरोसा किस पार्टी पर रहेगा, यह देखना बेहद दिलचस्प होगा.

87 लाख से ज्यादा मतदाता

जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों के लिए 87.09 लाख मतदाता हैं, जिनमें 42.6 लाख महिलाएं शामिल हैं. इस बार चुनाव में महिलाओं की भागीदारी भी बेहद उत्साहजनक रही है, और सभी की नजरें अब इन नतीजों पर टिकी हैं. जम्मू-कश्मीर विधानसभा में कुल 114 सीटें हैं, जिनमें से 24 सीटें पाक-अधिकृत कश्मीर (PoK) के लिए आरक्षित हैं. इस बार 90 सीटों पर ही चुनाव हो रहे हैं, और इन 90 सीटों के नतीजे ही यह तय करेंगे कि जम्मू-कश्मीर की जनता किसे सत्ता सौंपेगी.

नतीजे कब आएंगे?

8 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर और हरियाणा के विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित होंगे. लेकिन उससे पहले आज शाम एग्जिट पोल के जरिए यह अनुमान लगाया जाएगा कि किस पार्टी को जनता का सबसे ज्यादा समर्थन मिल रहा है.

एग्जिट पोल के नतीजों की खासियत

एग्जिट पोल चुनावी सर्वेक्षण होते हैं, जो मतदान के बाद किए जाते हैं. इसमें विभिन्न एजेंसियां और न्यूज़ चैनल मतदान स्थल के बाहर लोगों से पूछते हैं कि उन्होंने किसे वोट दिया. इसके आधार पर, चुनावी नतीजों का एक अनुमान पेश किया जाता है. हालांकि यह आधिकारिक परिणाम नहीं होते, लेकिन इससे चुनाव की दिशा का एक मोटा अंदाजा मिल जाता है.

जम्‍मू-कश्‍मीर में इतने सालों बाद चुनाव और केंद्रशासित प्रदेश के रूप में पहली बार मतदान होने के कारण यह चुनाव खास महत्व रखता है. देखना होगा कि जनता का फैसला किसके पक्ष में जाएगा.

Share Now

Tags

Jammu Kashmir assembly candidates list Jammu Kashmir Assembly Election 2024 Jammu Kashmir election candidates Jammu Kashmir election news Jammu Kashmir election results prediction Jammu Kashmir election surveys Jammu Kashmir election updates Jammu Kashmir elections 2024 Jammu Kashmir exit poll analysis Jammu Kashmir exit poll live streaming Jammu Kashmir exit poll live update Jammu Kashmir exit poll results Jammu Kashmir exit poll Reult Live Jammu Kashmir exit poll Today Jammu Kashmir voter turnout 2024 latest news today in hindi live breaking news headlines Today's Headlines आज की सुर्खियां जम्मू कश्मीर एग्जिट पोल आज जम्मू कश्मीर एग्जिट पोल परिणाम 2024 जम्मू कश्मीर एग्जिट पोल लाइव अपडेट जम्मू कश्मीर एग्जिट पोल विश्लेषण जम्मू कश्मीर चुनाव अपडेट जम्मू कश्मीर चुनाव उम्मीदवार जम्मू कश्मीर चुनाव परिणाम भविष्यवाणी जम्मू कश्मीर चुनाव समाचार जम्मू कश्मीर चुनाव सर्वेक्षण जम्मू कश्मीर मतदाता मतदान 2024 जम्मू कश्मीर विधानसभा उम्मीदवारों की सूची जम्मू-कश्मीर चुनाव 2024 जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव

\