जम्‍मू कश्‍मीर: शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, 2 से 3 आतंकवादियों को घेरा

जम्मू-कश्मीर में शनिवार सुबह एक बार फिर सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. प्राप्‍त जानकारी के अनुसार यह मुठभेड़ राज्‍य के शोपियां जिले के ​गहांद क्षेत्र में चल रही है. भारतीय सेना आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दे रही है.

इंडियन आर्मी (Photo Credits: IANS)

जम्मू-कश्मीर में शनिवार सुबह एक बार फिर सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. प्राप्‍त जानकारी के अनुसार यह मुठभेड़ राज्‍य के शोपियां जिले के ​गहांद क्षेत्र में चल रही है. भारतीय सेना आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दे रही है. सुरक्षाबलों ने यहां दो से तीन आतंकियों को घेर लिया है. फिलहाल दोनों ओर से फायरिंग जारी है. इस दौरान आसपास के लोगों को घटनास्थल पर जाने से रोक दिया गया है.

सुरक्षाबलों को पहले से ही जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद सेना की 34 राष्‍ट्रीय रायफल और एसओजी शोपियां ने जॉइंट ऑपरेशन शुरू कर दिया. सुरक्षाबलों के जवान आतंकवादियों के ठिकाने पर पहुंचे तो आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी है. इस पर जवानों ने गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया. मुठभेड़ अभी भी जारी है.

यह भी पढ़ें- राजनाथ सिंह की दो टूक, कहा- कश्मीर में अलग PM की बात हुई तो हटा देंगे अनुच्छेद 370

बता दें कि पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारतीय वायुसेना की कार्रवाई के बाद से दोनों देशों की सीमा पर तनाव बढ़ गया है. वहीं भारतीय सेना घाटी में आतंकियों पर काल बनकर टूट रही है.

Share Now

\